उत्तर पश्चिम दिल्लीउत्तरी दिल्लीजुर्मदक्षिण दिल्लीदक्षिण पूर्व दिल्लीदिल्लीद्वारकापश्चिमी दिल्लीबाहरी दिल्ली
देशी तमंचा और गोली के साथ गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने किया था तड़ीपार
देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ एक बदमाश नितिन उर्फ कमल उर्फ बग्गा को सदर बाजार थाना की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के द्वारा 2 साल के लिए तड़ीपार भी किया गया था। यह पहले से 18 अलग-अलग मामलों में शामिल रहा है।
एसीपी प्रज्ञा आनंद की देखरेख में एसएचओ कन्हैया लाल यादव और इंस्पेक्टर प्रवेश कौशिक की टीम ने इसे गिरफ्तार किया है। तलाशी में हथियार मिला आगे की छानबीन पुलिस टीम कर रही है।