जुर्मदिल्लीद्वारकानेशनल

दो सवारी ने ऑटो ड्राइवर की, चाकू गोदकर हत्या, पुलिस कर रही तलाश

अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।

द्वारका सेक्टर-13 इलाके में एक ऑटो चालक की उसके ऑटो में सवार दो सवारी द्वारा चाकू से गोदकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देकर आरोपी आसानी से मौके से फरार हो गए, जबकि 26 जनवरी को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर आज है।

वारदात वाली जगह से गुजर रहे किसी राहगीर ने खून से लथपथ चालक को देखर इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस चालक को अस्पताल ले गई, पर गले पर लगे गहरे जख्म और ज्यादा खून बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान अनार सिंह (45) के रूप में हुई है। द्वारका नॉर्थ थाना पुलिस ने हत्या की धार में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में दो आरोपियों की पहचान हुई है, जो सवारी बनकर ऑटो में बैठे थे।

डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि पुलिस को बुधवार देर रात करीब 2.00 बजे ऑटो में शव के होने की जानकारी मिली थी। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची, जहां अनार सिंह खून से लथपथ मिले, उन्हे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, पर उनक जान नहीं बच सकी।

जांच में पता चला कि मृतक मुनरिका में अपने परिवार के साथ रहते थे। परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। वह मुनरिका से ही दो यात्री को लेकर द्वारका सेक्टर 13 के नेताजी सुभाष अपार्टमेंट के पास लेकर पहुंचे थे। जहां उनके साथ उन दोनों ने चाकू से गले पर वार कर वारदात को अंजाम दिया।

आज वीरवार को मृतक के परिजनों ने द्वारका नॉर्थ थाना पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर्मियों से मुलाकात की। इस दौरान पुलिस अधिकारी ने उन्हें जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

हत्या की पीछे की वजह साफ नहीं हो पाया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में दो आरोपी के होने की जानकारी मिली है। पुलिस उनकी पहचान और तलाश में जुट गयी है। अभी हत्या के कारण का पता नहीं चला है, क्योंकि अनार सिंह के पास से ही उनका मोबाइल और पर्स बरामद हुआ है। इससे साफ़ है कि हत्या की वजह लूटपाट नहीं थी।

ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है, की संभवत: या तो दोनों पहले से उन्हें जानते थे और हत्या की वजह कोई व्यक्तिगत रंजिश रही होगी या किसी बात को लेकर अनार सिंह और उन दोनों यात्री के बीच झगड़ा हुआ होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button