अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने चाकू की नोक पर मोबाईल की लूट करने वाले एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लूटे गए दो मोबाइल और मोबाइल के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाला चाकू भी बरामद किया है।
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन के अनुसार गिरफ्तार किए गए लुटेरे की पहचान जितेंद्र उर्फ मुंडा के रूप में हुई है। यह राणाजी एनक्लेव, नजफगढ़ का रहने वाला है। इसके ऊपर पहले से नजफगढ़ थाने में 3 मामले चल रहे हैं और इसकी गिरफ्तारी से द्वारका नॉर्थ थाना के दो मामलों का खुलासा किया गया है।
पुलिस के अनुसार एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सहायक सब इंस्पेक्टर उमेश कुमार, अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल कुलभूषण और देव कुमार की टीम ने एक सेक्रेट इंफॉर्मेशन पर इसे पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया।
जब यह सेक्टर 18 द्वारका के श्मशान घाट के पास वारदात के लिए पहुंचा। तो पहले से अलर्ट पुलिस की टीम ने वहां पर इसे दबोच लिया। पूछताछ में इसकी पहचान जितेंद्र उर्फ मुंडा के रूप में की गई और जब तलाशीई गई तो इसके पास से दो मोबाइल और बटदार चाकू भी बरामद किया गया।
फिर इसके खिलाफ द्वारका नॉर्थ थाने में आर्म्स एक्ट का मामला भी दर्ज किया गया। पुलिस अब आगे की कार्रवाई इस लुटेरे को लेकर कर रही है। यह पहले दिल्ली देहात के नजफगढ़ में भी कई बार वारदात को अंजाम दे चुका है।