अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
ये है राजधानी दिल्ली की द्वारका उपनगरी की ऐसी शर्मिंदगी करने वाली तस्वीर, की इसे देखकर खुद गंदगी भी शर्मा जाए। यह द्वारकावासियों का मेन द्वारका मेट्रो स्टेशन है, लेकिन ठीक उसके बाहर की हालत बेहद खराब और बदबूदार है।
सड़क की हालत ऐसी है, की एक तरफ के रास्ते को ट्रैफिक की आवाजाही के लिए बिल्कुल बन्द करना पड़ा। उसपर से गंदा पानी बहता रहता है 24 घन्टे सो अलग। जबकि यह द्वारका में एंटर करने का मेन मेट्रो स्टेशन है, यह नजफगढ़ रोड के पास ब्लू लाइन रूट पर स्थित है।
यहां से नजफगढ़, नंगली विहार और ढांसा बॉर्डर मेट्रो स्टेशन के लिए मेट्रो अलग से मिलती है। दिल्ली देहात के हजारों-लाखों लोग नजफगढ़, ढांसा बॉर्डर की तरफ से आकर द्वारका मेट्रो से दिल्ली के दूसरे इलाके के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद के लिए जाते हैं।
तो वहीं दूसरी तरफ इस द्वारका मैट्रो से सेक्टर 21 और एयरपोर्ट लाईन तक जा सकते हैं। उसके बावजूद इस मेन रास्ते पर सीवर का ऐसा बह रहा है, जैसे किसी अनऑथराइज्ड कलोनी का सड़क हो।
एक तरफ का रास्ता बंद करने के कारण यहां पर अक्सर घंटो तक गाड़ियों की लंबी लाइन लगी रहती है। लोगों को कई तरीके की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों को आने जाने में तो परेशानियां होती है और गंदे पानी के छींटे भी पैदल, साइकिल और टू व्हीलर सवार के लिए परेशानी का सबब बन जाते हैं। कई बार इसकी वजह से यहां झगड़ा भी हो जाता है।
इस बदतर हालत के लिए लोग सरकार और जिम्मेदार सम्बंधित डिपार्टमेंट को जिम्मेदार मानते हैं। लोगों का यही कहना है कि जल्द से जल्द यहां इस सड़क की बदतर हालत को ठीक किया जाए। और द्वारका के कई इलाकों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क को चालू करवाई जाए।
क्योंकि यह हालत आज से नही, बल्कि कई महीनों से बनी हुई है। लोग इंतजार करके थक चुके हैं।