अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली
बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट और तजिककिस्तान के टॉप सिंगर अब्दु रोजिक प्रशसकों से मिलने द्वारका के पेसिफिक डी21 मॉल में पहुंचे। यहां उहोंने अपने प्रसिद्ध गाने ‘वेरी चालाक ब्रो’ गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। अब्दु रोज़िक ने मंच पर अपनी हास्य कला और अंदाज से उपस्थिति सभी दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।
19 वर्षीय ब्लॉगर अब्दु रोजिक भारत में अपनी सुरीली आवाज, अनूठे अंदाज के कारण रियलिटी और कॉमेडी शो से दर्शकों के बीच प्रसिद्ध रहे है। गौरतलब है, की उनके इंस्टाग्राम पर 8.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इस कार्यक्रम में 2000 से अधिक लोगों ने भाग लिया। पूरे शो के दौरान दर्शकों ने खूब मस्ती की। अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों ने भी शो में पहुंचकर शोभा बढ़ाई। हेल्पिंग वर्ल्ड चैरिटेबल फाउंडेशन के निदेशक डॉ. दिलजीत सिंह भी पहुंचे।
पैसिफ़िक ग्रुप के कार्यकारी निदेशक अभिषेक बंसल ने कहा कि, “यह एक शानदार कार्यक्रम था। हमें खुशी है कि शो में आए सभी लोगों को यहां भरपूर मनोरंजन मिला। हमें इस बात की भी ख़ुशी है कि द्वारका के लोगों के लिए अब्दु रोज़िक की मेजबानी करने का मौका मिला।