जुर्मदिल्लीद्वारका

द्वारका AATS ने दबोचा पंडित और RDX नाम के दो लुटेरे

बिंदापुर में हुई स्कूटी लूट का किया खुलासा कुमार अभिषेक

कुमार अभिषेक | द्वारका जिला के वाहन चोरी निरोधक दस्ता की पुलिस टीम ने हथियार की नोक पर बिंदापुर इलाके में हुई लूट के सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है। इस मामले में दो लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान आयुष तिवारी उर्फ पंडित और पीयूष उर्फ आरडीएक्स के रूप में हुई है। यह दोनों आरोपी लुटेरे महावीर एनक्लेव, डाबड़ी के रहने वाले हैं।

आयुष बिंदापुर में हुई लूट के एक मामले में पहले से शामिल है, जबकि पीयूष के ऊपर पुराना कोई मामला नही है। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने दो मामलों का खुलासा किया है। इनके पास से एक सोफिस्टिकेटेड पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और लूटी गई स्कूटी को भी बरामद किया गया है।

डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि 22 दिसंबर को मिलाप नगर इलाके में लूट की वारदात की सूचना बिंदापुर पुलिस को मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ में पता चला कि 03 लुटेरे उसके पास पहुंचे और उनसे स्कूटी लूटकर ले गए।

पीड़ित के बयान पर बिंदापुर थाने में मामला दर्ज किया गया और छानबीन शुरू की गई। इस मामले को सुलझाने के लिए एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर विकास यादव, सहायक सब इंस्पेक्टर तोपेश, हेड कांस्टेबल इंदर, मनीष, सोनू, राजेश और मनोज की टीम को लगाया गया।

पुलिस टीम ने वारदात वाली जगह से सीसीटीवी फुटेज को चेक करना शुरू किया और स्कूटी लूटने के बाद बदमाश जिस तरफ़ भागे थे उस रूट को चेक करते हुए दर्जनों सीसीटीवी कैमरे को पुलिस टीम ने फॉलो करके चेक किया। उसके साथ-साथ टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की भी मदद ली।

आखिरकार इन छानबीन का नतीजा यह रहा कि 03 में से 02 बदमाशों के बारे में एएटीएसट की टीम को जानकारी मिल गई। पुलिस को पता चला कि यह लोग फिर से वारदात को अंजाम देने के लिए इलाके में घूम रहे हैं। पुलिस टीम ने वहां पर ट्रेप लगाया और इन्हें धर दबोचा। फिर इनकी पहचान हुई, इनसे हथियार, कारतूस और लूटी गई स्कूटी बरामद की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button