अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
राजधानी दिल्ली के देहात स्थित नजफगढ़ इलाके में आज देर शाम अचानक 03 मंजिला बिल्डिंग का ऊपरी हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर गया और वहां पर अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ आसपास जमा हो गई। तुरंत मौके पर फायर ब्रिगेड और दिल्ली पुलिस के साथ-साथ और भी एजेंसियों की टीम पहुंच गई।
स्थानीय लोगों से मिली जिनकारी के अनुसार 03 लोगों को मलबे से निकाला गया। उनमें से एक घायल को जाफरपुरकला के राव तुलाराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
फायर कंट्रोल रूम को 7:35 पर हाउस कॉलेप्स होने की सूचना मिली थी। मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की 03 गाड़ियां और 15 फायरकर्मियों की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंच गई थी। साथ ही मौके पर नजफगढ़ थाना की पुलिस टीम भी पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था। एहतियात के लिए सिविल डिफेंस के वॉलंटियर और एम्बुलेंस भी मंगवा लिया गया था।
यह हादसा नजफगढ़ के तुरामंडी के बीकानेर स्वीट की बिल्डिंग में हुआ है। ऊपर निर्माणाधीन था, लेकिन काम नहीं चल रहा था। ऊपरी हिस्सा गिरने के कारण नीचे का भी हिस्सा भी चपेट में आ गया। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड एंबुलेंस की टीम मौजूद है। यह पता लगाने की कोशिश किया जा रहा है कि क्या मलवे में और कोई दबा तो नहीं है।
वहीं इस मामले में अभी अभी जानकारी देते हुए डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया की शाम लगभग 07:33 बजे तुड़ामंडी के पास एक इमारत के गिरने के संबंध में थाना नजफगढ़ में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। इसमें पाया गया कि इमारत की दो मंजिलें आंशिक रूप से ढह गई हैं। छतें लटकने की स्थिति में बनी हुई है)।
इस घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है। जिसकी पहचान रिकी रॉय के रूप में हुई है, वह ग्राउंड फ्लोर पर स्थित मिठाई की शॉप पर काम करने वाला स्टाफ है। मामूली रूप से घायल हो गया। उसके अलावा अभी तक कोई घायल व्यक्ति मौके पर नहीं मिला है।
पुलिस द्वारा उस जगह को घेर लिया गया है और एमसीडी के साथ-साथ फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर किसी के भी हताहत होने या फंसे हुए व्यक्ति के बारे में जांच कर रहे हैं।
भीड़भाड़ होने की वजह से कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। थी। जिसे मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने सुचारू रूप से चला दिया और वहां पर जमा हुई भीड़ को हटा करके सारे रास्ते को क्लियर करवा दिया।