नेपाल मूल औऱ नॉर्थ ईस्ट के लोगों का थाने पर हंगामा
नेपाल मूल की नौकरानी पर बेवजह थाने मे पिटाई का आरोप FIR दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
मुकेश सिंह, नई दिल्ली।
वसंत विहार थाने के बाहर नॉर्थ ईस्ट के और नेपाल मूल के लोगों ने प्रदर्शन किया,, आज दोपहर काफी संख्या मे लोग वसंत विहार थाने के सामने इकट्ठा हुए उसके बाद दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,,दरअसल मामला वसंत विहार थाने में एक चोरी की वारदात को लेकर है। 19- 20 फरवरी की रात एक घर में चोरी हुई थी,,, जिसमें चोरी का शक घर में काम करने वाली नौकरानी के ऊपर था। नेपाल मूल की रहने वाली नौकरानी से पूछताछ के लिए पुलिस उसे थाने में लेकर आई थी,,आरोप है कि, नौकरानी को जब पुलिस थाने लेकर आई, तो उसकी पिटाई की गई।
लोगों का आरोप है कि ,,,थाना में महिला कांस्टेबल ने नौकरानी को बुरी तरह से पिटाई किया. जिससे उसके शरीर मे गंभीर चोटे आई हैं,,इसलिए आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ f.i.r. की मांग कर रहे हैं,, इस पूरे आरोप को लेकर नेपाल मूल की रहने वाली नौकरानी की तरफ से पुलिस को शिकायत भी दी गई थी। जिसमें अभी तक f.i.r. नहीं हुआ है।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया की नौकरानी द्वारा दिए गए शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। आरोप साबित होने पर कार्रवाई भी की जाएगी,, लेकिन लगातार देरी होने के कारण आज दोपहर में यह सारे नॉर्थ ईस्ट और नेपाल के रहने वाले लोग वसंत विहार थाने के बाहर आकर प्रदर्शन करने लगे,, और आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की मांग करने लगे,,प्रदर्शनकारियों का कहना है, कि पुलिस ने उन्हें फिर से 2 दिन का वक्त दिया है । अगर 2 दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं होगा तो वहां ऐसे ही प्रदर्शन फिर से करेंगे औऱ चक्का जाम करेंगे।