अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
थाना उत्तम नगर की पुलिस टीम ने एक शातिर मोबॉइल लुटेरे को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से छीना गया एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। इसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद ली फिर इसे गिरफ्तार करने में कामयाब रही।
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया की
27 जनवरी को थाना उत्तम नगर की टीम को मोबाईल लूट के बारे में एक सूचना मिली थी। पीड़ित ने कहा की एक अज्ञात बदमाश ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गया है। उसके बयान के आधार पर पुलिस स्टेशन उत्तम नगर में एफआईआर दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई थी।
एसीपी डाबड़ी राजबीर सिंह लांबा की देखरेख में एसएचओ राजेश कुमार, इंस्पेक्टर लॉ एंड ऑर्डर गोविंद सिंह, हेड कांस्टेबल रितेश, और कांस्टेबल जितेंदर की टीम ने घटनास्थल का विजिट किया। वहां लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ आस-पास के लोकेशन की जांच की, जिससे आरोपी के बारे में पता चल सके। साथ ही इस संबंध में सुराग हासिल करने के लिए इलाके में लोकल इंटेलिजेंस की भी मदद लेनी शुरू की।
इसी बीच टेक्निकल सर्विलांस से पता चला की वारदात को अंजाम देने वाक महारानी एन्क्लेव में रहता है, लेकिन वह भागने में सफल रहा। फिर उसने अपना ठिकाना बदल लिया और विकास नगर, उत्तम नगर, दिल्ली में शिफ्ट हो गया। जब उत्तम नगर में छापेमारी की गई, तो वहां से भी फरार हो गया। आखिर उसके बारे में स्पेसिफिक इन्फॉर्मेशन मिलने पर की वह अपने परिवार से मिलने आएगा। पुलिस ने विकास नगर में ट्रेप लगाया और इन्फॉर्मर की निशानदेही पर आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ के बाद उसकी पहचान योगेश महाजन के रूप में की गई। उसके कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल बरामद किया गया।
आगे की पूछताछ करने पर उसने खुलासा किया कि वह पंजाब का रहने वाला है और अपने परिवार के साथ किराए के मकान में दिल्ली में रहता है। उसके खुलासे और मोबाइल की बरामदगी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की पूछताछ कर पुलिस पता लगा रही है, की अब तक और कितने वारदात को अंजाम दिया है।