जुर्मदिल्लीद्वारका

पतंजलि के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर धोखा, वेबडिजाइनर गिरफ्तार, टेक्निकल सर्विलांस से खुली पोल

अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली
द्वारका जिला के साइबर सेल थाना की पुलिस टीम ने ऑनलाइन चीटिंग के मामले का खुलासा करते हुए एक चीटर को गिरफ्तार किया है। जो पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना रहा था। गिरफ्तार आरोपी वेब डिज़ाइनर है, उसने कई मल्टीनेशनल कंपनियों का फेक वेबसाइट बना रखा था। इसके पास से दो लैपटॉप और मोबाइल बरामद किया गया है। डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार चीटर की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है। यह दिल्ली के लक्ष्मीनगर का रहने वाला है। इसके दूसरे साथी की पुलिस टीम तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार एक शख्स ने चीटिंग के मामले की शिकायत द्वारका साइबर थाने में की थी। उन्होंने पुलिस को दिए गए बयान में कहा कि वह अपनी वाइफ की इलाज के लिए ऑनलाइन सर्च कर रहा था। गूगल पर एक शख्स का मोबाइल नंबर मिला उस शख्स ने अपने आपको डॉक्टर सचिन अग्रवाल बताया। उसने 50,000 एक बैंक अकाउंट में डिपॉजिट करने के लिए कहा। जब पीड़ित उस अकाउंट पर अमाउंट जमा कर दिया, तो उसके बाद उससे दोबारा कांटेक्ट नहीं हो पाया। उसके बाद फिर फिर पीड़ित सख्स ने गूगल पर किसी और डॉक्टर की जानकारी हासिल करने की कोशिश की तो एक और मोबाइल नंबर मिला। उसमें भी बताया गया कि एक एकाउंट में 45600 बैंक अकाउंट में जमा करना है। उस रकम को जमा करने के बाद फिर पीड़ित को कहा गया एक और अमाउंट 56800 का दूसरे अकाउंट में जमा करने के लिए।

लेकिन पीड़ित ने अपने आप को ठगा सा महसूस किया और वह द्वारका साइबर थाने में शिकायत कर दी। उसने पुलिस को बताया की उसके साथ 95600 अमाउंट की चीटिंग हो गई है। इस मामले को सुलझाने के लिए एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में एसएचओ जगदीश कुमार, इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर विकास कुमार, हेडकांस्टेबल प्रवेश और अमित की टीम बनाई गई। टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस ने मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी हासिल की और पुलिस को राहुल कुमार के बारे में जानकारी मिली।

पुलिस ने लक्ष्मी नगर में छापा मारकर राहुल को दबोचा। उससे पूछताछ हुई उसने बताया कि वेबसाइट बनाने का काम करता है। उसके साथ इस ठगी की वारदात में सुमित नाम का शख्स भी शामिल है। यह लोग भोले भाले लोगों को टारगेट करते हैं और पतंजलि सहित दूसरी बड़ी कंपनियों के नाम की आड़ में इलाज करवाने के बहाने लोगों से मोटी रकम ठगते हैं। पता चला कि राहुल के साथ इस वारदात में शामिल सुमित बिहार के राजगीर का रहने वाला है। पब्लिक के द्वारा किए गए फोन को अटेंड करता है और बैंक अकाउंट की डिटेल बताकर उसमे अमाउंट डलवाता है। राहुल ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह कई कंपनियों के वेबसाइट बनाकर के उस पर फर्जी तरीके से कई तरह के डिटेल डालता है। लोगों द्वारा संपर्क करने पर अकाउंट में अमाउंट डलवाकर चीटिंग करवाता है। आगे की और छानबीन की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button