पश्चिमी जिला स्पेशल स्टाफ ने दबोचा शातिर मोबॉइल लुटेरा
लगातार वारदात कर कई थानों की पुलिस की उड़ा रखी थी नींद
अभिषेक कपूर, टैगोर गार्डन
पश्चिमी जिला के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने एक ऐसे शातिर मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया है। जो पश्चिमी दिल्ली के अलग-अलग थाना इलाकों में चाकू की नोक पर मोबाइल लूट की कई वारदात को अंजाम दे चुका था। इसने लगातार वारदात करके कई थानों की पुलिस की नींद उड़ा रखी थी। गिरफ्तार किए गए लुटेरे की पहचान आकाश के रूप में हुई है। यह नांगलोई का रहने वाला है। इसके पास से चार मोबाइल और चोरी की स्कूटी बरामद की गई है।
डीसीपी वेस्ट घनश्याम बंसल ने बताया कि लगातार हो रही इस तरह की वारदात को कंट्रोल करने के लिए एसीपी ऑपरेशन अरविंद कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर सुखबीर, सहायक सब इंस्पेक्टर त्रिलोचन, हेड कांस्टेबल ऋषि और कांस्टेबल संदीप की टीम बनाई गई।
इस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस, लोकल इंटेलिजेंस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामलों की छानबीन शुरू की। उसी छानबीन के दौरान इन्हें इस शातिर बदमाश के बारे में सूचना मिली। यह रघुवीर नगर इलाके के गैस गोदाम के पास किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आने वाला है। पुलिस टीम ने वहां पर ट्रैप लगाकर इसे धर दबोचा। इसकी पहचान आकाश के रूप में की गई। यह बाहरी दिल्ली के नांगलोई का रहने वाला निकला।
तलाशी में उसके पास से चार मोबाइल बरामद किए गए जो जांच के बाद विकासपुरी, राजौरी गार्डन, पंजाबी बाग थाना इलाकों से छीने गए थे। जिस स्कूटी से यह वारदात करने के लिए पहुंचा था, वह स्कूटी ख्याला थाना इलाके से चोरी की निकली। आगे की और छानबीन पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।