अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
हत्या और झपटमारी के मामले में गच्चा देकर पुलिस की नजर से ओझल होकर फरार चल रहे दो भगोड़े को बिंदापुर थाना की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान इमरान खान उर्फ भूरा और बबलू के रूप में हुई है। यह दोनों जेजे कॉलोनी सेक्टर 3 द्वारका में फिलहाल रह रहे थे। डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि इन्हें टेक्निकल सर्विलांस और मैनुअल जांच के बाद मिली स्पेसिफिक इन्फॉर्मेशन पर पुलिस टीम गिरफ्तार करने में कामयाब हुई।
एसीपी राजबीर सिंह लाम्बा की देखरेख में बिंदापुर थाना के एसएचओ राजेश मलिक, इंस्पेक्टर संजय कुमार, हेड कॉन्स्टेबल दिनेश और कॉन्स्टेबल ज्ञान प्रकाश की टीम ऐसे आरोपियों के बारे में पता लगा रही थी जो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे थे। उसी छानबीन के दौरान पुलिस टीम को पता चला कि दो आरोपी जिनका नाम इमरान खान उर्फ भूरा और बबलू यह स्नैचिंग और मर्डर के मामले में द्वारका कोर्ट के द्वारा भगोड़ा घोषित हो रखे हैं। लेकिन यह पुलिस की नजर से छुपकर जेजे कॉलोनी में रह रहे हैं।
इस सूचना पर पुलिस टीम ने आगे की ओर छानबीन की लोकल इंटेलिजेंस की मदद ली। आरोपियों के लोकेशन के बारे में पता लगाया। जब पुलिस को पूरी जानकारी मिल गई उसके बाद फिर टीम ने वहां पर छापा मारकर दोनों को धर दबोचा।
यह दोनों यहां पर किराए के कमरे में रह रहे थे। पूछताछ में इन्होंने पुलिस को बताया की जब इन्हें पता चला कि कोर्ट द्वारा उनके मामले में सजा हो सकती है, तो यह मौका देखकर फरार हो गए और अपना पता बदलकर दूसरे ठिकाने पर रहने लगे।
बाद में जब यह तारीख पर नहीं पहुंचने लगे तो फिर कोर्ट ने इन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया। एक पर 2021 में और दूसरे पर 2022 में बिंदापुर थाने में मामला दर्ज था। गिरफ्तार करने के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से इन्हें न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया है।