अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
डाबड़ी थाना की पुलिस टीम ने दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से 1 किलो 61 ग्राम गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शहजाद और शोएब के रूप में हुई है। यह दोनों ही महावीर एनक्लेव, दिल्ली के रहने वाले हैं। डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि बरामद गांजा की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
एसीपी राजबीर लाम्बा की देखरेख में इंस्पेक्टर विवेक मेंडोला, हेड कॉन्स्टेबल हरीश, आजाद और कॉन्स्टेबल तेजवीर की टीम इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे। उसी दौरान उनकी नजर इन दोनों संदिग्धों पर पड़ी और यह पुलिस को देखकर अचानक सकपका गए तो पुलिसकर्मियों को शक हुआ। पुलिस को रुकता देख ये दोनों भागने की कोशिश करने लगे।
लेकिन पेट्रोलिंग टीम ने भागने से पहले दोनों को रोक लिया और पूछताछ करने लगे फिर इन दोनों की पहचान शहजाद और शोएब के रूप में हुई। जो बैग लेकर जा रहे थे, जब पुलिस टीम ने उसे चेक किया तो उसमें से गांजा बरामद किया गया।
फिर इनके खिलाफ डाबड़ी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आगे की और छानबीन पुलिस टीम द्वारा की जा रही है। यह गांजा कहां से लाते थे और दिल्ली में कहां-कहां सप्लाई करते थे साथ ही यह भी पता लगा रही है पुलिस की इनके साथ इस गांजा तस्करी में और भी कोई लोग शामिल हैं या नहीं।