पेट्रोल पंप अलॉटमेंट के नाम पर 35 लाख की ठगी…
बाप-बेटे की ठग जोड़ी गिरफ्तार।

क्राइम ब्रांच पुलिस ने पेट्रोल पंप अलॉटमेंट के नाम पर एक महिला से 35 लाख से ज्यादा की ठगी के मामले में पिता-पुत्र की ठग जोड़ी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। इनकी पहचान मेघराज सिंह और गौरव मिलिंद के रूप में हुई है। ये मयूर विहार फेज 3 के कोंडली के रहने वाले हैं।
डीसीपी रोहित मीणा ने बताया, की महिला शिकायतकर्ता बबिता देवी ने आरोपियों के खिलाफ दी गयी शिकायत में बताया कि, दोनो पिता-पुत्र की जोड़ी ने उन्हें अपने हाई प्रोफाइल संबंधों का झांसा दे कर IOCL का पेट्रोल पंप अलॉट कराने का दावा किया। उन्होंने पेट्रोल पंप अलॉट कराने और दिल्ली वक्फ बोर्ड से जमीन की व्यवस्था के नाम पर 35 लाख 15 हजार रुपये ऐंठ लिए।
शुरुआती जांच के बाद, क्राइम ब्रांच पुलिस में मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान उसके खिलाफ सबूतों को इकट्ठा कर वारदाता में उनकी भूमिकाओं को स्थापित करने के बाद, एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर अरुण सिंधु के नेतृत्व में एसआई रविन्द्र चंदर, हेड कॉन्स्टेबल अनुज, कुलदीप, गौरव त्यागी और कॉन्स्टेबल अरविंद की टीम ने छापेमारी कर दोनो आरोपियों को कोंडली से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के खिलाफ 2017 में तिलक मार्ग थाने में भी ठगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसमें इन्होंने पीड़ित शिकायतकर्ता से अपने हाई प्रोफाइल कॉन्टेक्ट्स के द्वारा अपॉइंटमेंट का झांसा देकर ढाई लाख की ठगी को अंजाम दिया था। इस मामले में आगे की जांच जारी है।