पैदल चलते, मोबॉइल पर बात करने वालों से लूटता था मोबाईल नबलिक को बनाया साथी, करने लगा सड़क पर वारदात
अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
राजोरी गार्डन थाना की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को पकड़ा है, जिनमे से एक शातिर मोबॉइल लुटेरा है। एक की पहचान विनीत के रूप में हुई है। उसका साथी नाबालिक है। इसके पास से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और चार मोबाइल बरामद किए गए हैं। डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि 9 मार्च को राजौरी गार्डन थाना में मोबाइल छीनने की एक वारदात हुई थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की। रजौरी गार्डन थाना के एसएचओ रविंद्र वर्मा की देखरेख में सुभाष नगर पुलिस चौकी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर नवीन की टीम ने सीसीटीवी फुटेज को चेक किया और उसके आधार पर एक बाइक के बारे में पुलिस को जानकारी मिली।
फिर उस बाइक पर लिखे नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस टीम वेरिफिकेशन करती हुई टैगोर गार्डन पहुंची। वहां पर पुलिस ने छापा मारा लेकिन उस लोकेशन पर बाइक का ऑरनर मिला नहीं। उसके बाद पुलिस टीम ने अपने लोकल इंटेलिजेंस की मदद ली और सीसीटीवी फुटेज में जो आरोपी कैद हुआ था उसका फोटोग्राफ निकालकर पत करना शुरू किया। जिसका परिणाम हुआ कि इसके बारे में पुलिस को इंफॉर्मेशन मिल गई और उसके बाद पुलिस टीम ने फिर रघुवीर नगर इलाके से शातिर लुटेरे विनीत को गिरफ्तार कर लिया।
उसके पास से लूटे गए मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल मोटर साइकिल बरामद की गई। जो इसका साथ पकड़ा गया पूछताछ में नाबालिक निकला। उसे हिरासत में लेकर उसके खिलाफ जुवेनाइल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
आरोपी विनीत ने पुलिस को बताया कि वह ड्रग्स का आदि है और उस्की पूर्ति करने के लिए दोनों मिलकर मोबॉइल लूटता था। जो लोग पैदल सड़क पर बात करते हुए जा रहे थे उसके पीछे से पहुंचता और मोबाइल झपटकर फरार हो जाता था। आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।