उत्तर प्रदेश

प्रशासन की तानाशाही को लेकर किया गया राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन का धरना प्रदर्शन

दिनेश कुमार प्रजापति, बिजनौर |

बिजनौर। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन द्वारा बुधवार को धरना प्रदर्शन,अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को लेकर एजाज अली हॉल बिजनौर उत्तर प्रदेश में बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा तथा संचालन जिला कोषाध्यक्ष गुरबचन सिंह तथा नव मनोनीत जिला प्रभारी फिरोज अहमद ने किया। एजाज अली हॉल से दिव्यांगजन जुलूस प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। तथा एसपी कार्यालय व डीएम कार्यालय का घेराव किया। माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी बिजनौर को सौपा। डीएम कार्यालय के प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन में राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के कानूनी सलाहकार हिरेंद्र चौहान एडवोकेट ने कहा कि किसी भी कीमत पर दिव्यांग उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए हम जल्दी हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दिव्यांग जनों के लिए दायर करेंगे। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दिव्यांगों की संख्या दो करोड़ तथा पूरे भारतवर्ष में 11 करोड़ हैं। लेकिन दिव्यांगों के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है।

इसलिए दिव्यांगजन अपनी समस्त मांगों को लेकर डीएम कार्यालय का घेराव किया तथा वहीं पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल धरने पर बैठ गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा का कहना है कि जब तक दिव्यांग जनों की समस्त मांगे पूरी नहीं होती तब तक दिव्यांगजन धरना भूख हड़ताल से नहीं हटेंगे चाहे इसमें हमारी जान भी चली जाए हम जान देने से भी पीछे नहीं हटेंगे। दिव्यांगजनों का सरकारी कार्यालयों में व पुलिस विभाग में बहुत उत्पीड़न होता है। सभी सरकारी अधिकारी व पुलिस विभाग दिव्यांगजनों को हीन भावना की नजरों से देखता है। हमारे देश में संविधान में सब को एक समान अधिकार दिया गया है। उन्होंने कहा कि तो फिर दिव्यांग जनों के साथ इतना अन्याय क्यों इनको क्यों हीन भावना की नजरों से देखा जाता है। इनको क्यों सम्मान नहीं मिलता सरकारी विभागों मे दिव्यांग जनों को समस्त सरकारी कार्यालयों में सम्मान दिया जाए।
सीएमओ कार्यालय में सोमवार के दिन दिव्यांग सर्टिफिकेट बनते हैं। वहां पर गरीब दिव्यांगजनों से दिव्यांग सर्टिफिकेट में परसेंटेज बढ़ाने के नाम पर पेंशन बनवाने के नाम पर आवास व अन्य योजना का लाभ दिलाने के नाम पर दलाली की जाती है वहां पर दलाली रुक जाए। उन्होंने कहा कि विकास भवन में स्थित दिव्यांगजन कार्यालय में दलाल प्रवृत्ति की महिला व अन्य दलाल हावी हैं वहां पर भी दलाली दिव्यांग जनों के साथ होती है वहां भी दलाली रुकवाई जाए।

दिव्यांग एक्ट 2016 सभी प्रावधानों में लागू,दिव्यांग जनों के आयुष्मान कार्ड,दिव्यांग जनों के मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनने थे लेकिन अभी तक नहीं बन पाए, सभी दिव्यांग जनों के मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनवाए जाए,दिव्यांगों की पेन्शन 1000 से 5000 की जायें। सभी गरीब दिव्यांग जनों का बिजली का बिल माफ,रोडवेज चालक परिचालक द्वारा दिव्यांग जनों के साथ अभद्र व्यवहार ब बस न रोकना दिव्यांग जनों को देखकर बस रुकवाई जाए, अभद्र व्यवहार रुकवाया जाए,दिव्यांगजन को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऋण दिया जाए शाखा प्रबंधक दिव्यांग जनों को ऋण नहीं देते सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया जाए कि दिव्यांग जनों को ऋण दें ताकि वह अपना रोजगार कर सके वह समाज में सम्मानजनक जीवन यापन कर सके,जिला उघोग केन्द्र / खादी ग्रामोउघोग पर दिव्यांगों की ऋण आवेदन मन्जूर कर बैकों में भेजे जायें। धरना प्रदर्शन में इकबाल उस्मानी,इंतजाम अहमद,फिरोज आलम,मोहम्मद इकराम ठेकेदार,ब्रह्मपाल सिंह, मोहम्मद अजमल,सितारे आलम, मोहम्मद शाहे आलम,नईमुद्दीन मिस्त्री, मास्टर शहजाद गोविंदपुर वाले,सुशील कुमार,नकुल कुमार,विदेश कुमार, नईमुद्दीन,मोहम्मद जुबेर,सुनील कुमार, रियासत राजा,ऋषि पाल सिंह,गजेंद्र सिंह,अमित ठाकुर,रोहित कुमार, मोहम्मद फारुख,अर्शी खान,रूपा देवी, जयदेव सिंह आदि कार्यकर्ता, पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन का धरना प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन, भूख हड़ताल का कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें शाम तक विकलांग एसोसिएशन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता डीएम कार्यालय कलेक्टेड पर डटे हुए थे। लेकिन एसडीएम सदर मोहित कुमार व सीओ सिटी अनिल कुमार ने पूरी मांग करने पर आश्वासन दिया। जिसमें राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा के नेतृत्व में कार्यकर्ता,पदाधिकारियों ने धरना समाप्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button