प्रिंटिंग यूनिट में लगी भीषण आग, 10 मजदूरों को किया रेस्क्यू धुएं के कारण बेसुध हुए दो मजदूर अस्पताल में भर्ती
अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली
दिल्ली एनसीआर के नोएडा सेक्टर-10 स्थित कपड़े की कंपनी में आज भीषण आग लग गई. जब आग लगी उस समय कंपनी में काम करने वाले 10 मजदूर आग में फंस गये. जिसके बाद हड़कंप मच गया. इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद मौके पर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची, और आग पर काबू पाने के साथ ही आग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
आग पर काबू पाने की जुटी फायर बिग्रेड की चार गाड़ियों भारी मशक्कत के बाद काबू पाया और आग में फंसे फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि थाना फेज-1 के ए-108 सेक्टर-10 करिश्मा फैशन के नाम से कंपनी जिसमें कपड़े में प्रिंटिंग का काम किया जाता है. में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया। थर्ड फ्लोर पर कपड़े के भंडार रखे थे। इसमें तेजी से आग पकड़ी। गनीमत रही कि आग नीचे के फ्लोर पर नहीं पहुंची, नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था। सावधानी के तौर पर आस-पास की कंपनियों में रह रहे मजदूरों को भी बाहर जाने को कहा गया। कंपनी में बाहर की लगी सीढ़ियों की मदद से कर्मी ऊपर गए। इसके बाद अंदर घुसे और आग को बुझाते हुए, वहां फंसे लोगों को बाहर निकाला |
सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि आग कंपनी के तीसरे फ्लोर पर लगी मौके पर पहुंच कर पता चला कंपनी में काम करने वाले 10 मजदूर आग में फंस गये. उनको फायर फाइटर ने कंधे पर लादकर एक-एक मजदूर को रेस्क्यू कर निकाला। धुआं ज्यादा होने की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई। इनमें से कई बेसुध हो चुके थे। लेकिन, बाहर निकालते ही इनको थैरेपी दी गई, जिसके बाद ये सब सुरक्षित हैं। 2 लोगों की धुएं के कारण तबीयत बिगड़ी है। उन्हें भर्ती कराया गया है। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। यहां रखा मॉल जलकर राख हो गया है। आग के कारण का पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक अनुमान शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।