प्रेमी के साथ मिलकर पोती ने ही की थी दादी की हत्या,सामने आई ये वजह
नफीस अली, मैनपुरी |
जनपद मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 12 और 13 तारीख की रात्रि को एक 70 वर्षीय वृद्धा की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। जिसकी जानकारी होने पर आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। वहीं मौके पर पहुंची फोरेंसिक की टीम ने सेंपल भी लिए थे। जिसके साथ ही घटना के जल्द खुलासे को लेकर टीमें भी गठित की गई थी। जिसका बुधवार को स्वाट टीम और थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूरा मामला थाना बेवर क्षेत्र के गांव किल्ली का है। जहां की निवासी 70 वर्षीय वृद्धा शारदा देवी पत्नी स्व.नेपाल सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में गला काट कर हत्या कर दी गई थी। जिसकी लाश 13 तारीख की सुबह घर के बाहर बने बरामदे में खून से लथपथ मिली थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और आलाधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जल्द खुलासे को लेकर टीमों का गठन किया था। जिसका पुलिस और स्वाट टीम ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं आपको बता दें थाना बेवर क्षेत्र के गांव किल्ली में हुई 70 वर्षीय वृद्ध महिला की चाकू से काटकर हत्या को घटना का अंजाम दिया गया था। जिसका थाना पुलिस और स्वाट टीम ने खुलासा करते हुए वृद्ध महिला की नातिन का 16 वर्षीय बालापचारी का नाम प्रकाश में आया। जिसको पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू समेत गिरफ्तार कर लिया। और दादी की हत्या के आरोप में दोनों प्रेमी प्रेमिका को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है
वहीं पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को पूंछतांछ में बताया कि मृतक वृद्ध महिला ने उसे उसकी नातिन के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। जिससे मुझे और मेरी प्रेमिका को डर था कि कहीं वह घर पर उसे माता पिता को ना बता दे। जिसके लिए मैंने और मेरी प्रमिका ने चाकू से गला काटकर हत्या कर दी।