अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में स्थित प्लास्टिक दाना बनाने की फैक्ट्री में रात में आग लग गई। फायर कंट्रोल रूम को रात 10:00 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर 14 से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गई। लगभग 13 घंटे बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है।
मौके पर डिविजनल फायर ऑफिसर डीबी मुखर्जी, असिस्टेंट डिवीजनल ऑफिसर राजीव सिन्हा, एके शर्मा सहित 70 फायरकर्मियों की टीम पूरी तरह आग बुझाने में जुटी हुई रही।
आग की यह घटना बवाना के सेक्टर 2 में फैक्ट्री में लगी है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ना ही किसी के हताहत होने या घायल होने की अभी तक कोई सूचना मिली है।