फरीदाबाद के बिल्डर से दिल्ली में 50 लाख की लूट
शुक्रवार दोपहर हुई वारदात, पुलिस ने साधी चुप्पी
अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
साउथ ईस्ट दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में 50 लाख लूट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह वारदात शुक्रवार दोपहर को हुई है। जिसके साथ वारदात को अंजाम दिया गया वह पीड़ित सख्स फरीदाबाद का रहने वाला है। इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है।
डीसीपी साउथ ईस्ट ने मामले की पुष्टि की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह वारदात फरीदाबाद के रहने वाले एक बिल्डर के साथ हुई है। पता चला कि वह शुक्रवार सुबह 11 बजे रुपये के लेने देन के मामले में साउथ ईस्ट दिल्ली के जंगपुरा इलाके में आया था।
जिससे पैसे के लेनदेन को लेकर हिसाब किताब था, उनके साथ कई घंटों तक मीटिंग चली। वहीं पर अंकुर नाम के एक शख्स ने आशीष को 50 लाख रुपये दिए थे। आरोप है, कि दोपहर में पिस्टल दिखाकर आशीष से वही 50 लाख रुपये लूट लिए गए। पुलिस ने लूट सहित कई अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज कर लिया है। आगे की छानबीन की जा रही है।
जहां पर पैसे लिए और दिए गए वहां की सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया जा रहा है। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की या फिर पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई की गई इसके बारे में कोई भी जानकारी अभी डीसीपी के द्वारा नहीं उपलब्ध कराई गई।