अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह फुटेज काफी वायरल हो रहा है। यह मामला दो दिन पहले की सुबह 3:00 बजे की है। अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर के साथ एक्सीडेंट में घायल होकर इलाज कराने आए युवकों ने मारपीट की।
मारपीट की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई, जो शोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । मारपीट करने वाले तीनों आरोपी पेशे से टीचर बताए जा रहे हैं। जो फरीदाबाद के ही एक निजी स्कूल में पढ़ाते हैं। तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
सिविल अस्पताल बादशाह खान की इमरजेंसी वार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद इन तस्वीरों को जरा गौर से देखिए एक युवक जिसने नीली टीशर्ट पहनी हुई है उसके साथ एक युवक जिसके सिर पर पट्टी बंधी हुई है और उनके साथ एक लंबा 6 फुट का युवक इन्हीं का साथी है। वहीं काली पैंट शर्ट में दिखाई दे रहे यह इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉ रामनिवास है, जो 11 तारीख की सुबह 3:00 बजे ड्यूटी पर मौजूद थे।
उसी दौरान चार युवक अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे जिनमें से 2 को चोटे थी और दो उनके साथ इलाज कराने के लिए आए थे। बता दें कि चारों युवक दिल्ली से किसी शादी समारोह से लौट रहे थे और बदरपुर बॉर्डर के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी। जिसके चलते उन्हें चोट लग गई थी। उसके बाद सभी सिविल अस्पताल बादशाह खान में इलाज कराने के लिए पहुंचे थे। जहां पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें पहले फर्स्ट एड दिया। लेकिन इसी दौरान इन घायलों की किसी बात को लेकर डॉक्टर से बहस शुरू हो गई और वह धीरे-धीरे झगड़े में बदल गई।