दिल्लीपश्चिमी दिल्ली

फैक्ट्री में लिफ्ट गिरने से तीन मजदूरों की मौत, एक हॉस्पिटल में भर्ती

पश्चिमी दिल्ली के नारायणा थाना इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक फैक्ट्री में कल शाम लिफ्ट गिरने का मामला सामने आया है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक शख्स का अस्पताल में उपचार चल रहा है, जिसकी स्थित गंभीर बताई जा रही है। मामले की सूचना के बाद मिलने के बाद नारायणा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हरिनगर के दिन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पश्चिमी जिला के पुलिस उपायुक्त घनश्याम बंसल ने बताया कि नारायणा औद्योगिक क्षेत्र के ए ब्लाक स्थित फैक्ट्री में कल शाम 5:47 बजे लिफ्ट टूटने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ ही अग्निशमन और आपदा प्रबंधन की टीम को भेजा गया। सभी टीमों ने मौके पर राहत कार्य शुरू किया गया। घटनास्थल से लिफ्ट में फंसे चार लोगों को निकाला गया। सभी को डीडीयू अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल में चिकित्सकों ने तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल सूरज को हालत गंभीर होने के चलते बीएलके अस्पताल में रैफर कर दिया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। मृतकों में शामिल कुलवंत सिंह, दीपक कुमार और सन्नी तीनों इंद्रपुरी और किराड़ी के प्रेम नगर इलाके के रहने वाले थे।

जानकारी के अनुसार जिस फैक्ट्री की लिफ्ट में यह हादसा हुआ है वहां पान मसाला बनाया जाता है। इस फैक्ट्री में दो तरह की लिफ्ट लगी है। एक लिफ्ट में सामान ढोया जाता है वहीं दूसरे का इस्तेमाल कर्मियों के आने जाने के लिए होता है। कई बार इस नियम की अवहेलना भी होती है। सामान ढोने वाले लिफ्ट में कर्मी भी चले आते हैं। आशंका जताई जा रही है कि कर्मियों वाले लिफ्ट में सामान ढोया जा रहा था, जिससे हादसा हुआ है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि फैक्ट्री में लगी लिफ्ट के लाइसेंस की जांच की जाएगी। साथ ही यह भी जांच की जाएगी कि लिफ्ट की समय समय पर जांच की जाती थी या नहीं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि लिफ्ट की चेन कई जगह से टूटी हुई मिली है, जिसके चलते आशंका जताई जा रही है कि लिफ्ट की लंबे समय से शायद सर्विस नहीं कराई गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button