फ्लाइट हाईजैक का ट्वीट करने वाले को एयरपोर्ट पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
लगातार सुर्खियों में रहने वाले राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी का एक और मामला सामने आया है। जयपुरी से डायवर्ट होकर दिल्ली पहुंची एक फ्लाइट में सवार यात्री को फ्लाइट हाइजैक लिख कर अपने ट्वीटर पोस्ट करना भारी पड़ गया। पोस्ट होते ही तत्काल इसकी सूचना दिल्ली एयरपोर्ट सिक्योरिटी को लग गई। तत्काल सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के तहत ट्वीट को ट्रैक विमान में सवार यात्री को पकड़ लिया। पर प्रोटोकॉल के तहत विमान की पूरी तरह से जांच के बाद उड़ान भरने की अनुमति मिली। इसके कारण उड़ान में कई घंटों की देरी हुई।
उसमें सवार यात्रियों को जो पहले ही विमान के डायवर्ट होने के कारण जयपुरी के बजाय दिल्ली पहुंच गए थे, उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने आरोपी यात्री डीडवाना, नागौर, राजस्थान के निवासी 29 वर्षीय मोती सिंह राठौर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 341/505(1)(बी)/507 दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
डीसीपी आईजीआई एयरपोर्ट रवि कुमार सिंह ने बताया कि 25 जनवरी को दुबई से जयपुर जा रही फ्लाट नंबर एसजी 58 को मौसम के खराब होने के कारण दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया था। यह विमान सुबह करीब 9.45 में दिल्ली एयरपोर्ट पर लैड हुआ था। मौसम के ठीक होने के बाद दोपहर 1.40 बजे विमान को उड़ान के लिए मंजूरी दी गई थी।
तभी एक यात्री ने ट्वीटर से फ्लाइट हाईजैक लिखा पोस्ट किया। तत्काल सेक्योरिटी अलर्ट कर ट्वीट को ट्रैक किया गया, जिसमें ट्वीट विमान के ही यात्री द्वारा किए जाने की जानकारी मिली। इसके बाद सिक्योरिटी टीम ने यात्री को उसके बैग के साथ फ्लाइट से उतार लिया। तमाम जांच के बाद सुरक्षित पाए जाने पर फ्लाइट को छोड़ दिया गया। वहीं यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया।