बचपन के दोस्ती, गर्ल फ्रेंड के चक्कर बिगड़ी ऐसी लत, अल्कोहल-स्मोकिंग ने बना दिया क्रिमनल
अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की पुलिस टीम ने दो ऐसे शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है, जो बचपन से दोस्त थे। बाद में शराब और स्मोकिंग की चपेट में आकर क्रिमिनल बन गए। इनके पास से 5 चोरी की स्कूटी और मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। डीसीपी वेस्ट घनश्याम बंसल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए ऑटो लिफ्टर की पहचान किशन सिंह उर्फ बिच्ची और बंटी सिंह के रूप में हुई है। यह दोनों चंद्र विहार इलाके के रहने वाले हैं। इनकी गिरफ्तारी से कई मामलों का खुलासा किया गया है।
पुलिस के अनुसार इलाके में हो रही वाहन चोरी की वारदात को कंट्रोल करने के लिए एसीपी ऑपरेशन अरविंद कुमार की देखरेख में एटीएस के इंचार्ज इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह की टीम को लगाया गया था। उसके बाद पुलिस टीम ने वारदात वाले जगह पर सीसीटीवी फुटेज चेक किया। टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली और फिर लोकल इंटेलिजेंस की मदद से सहायक सब इंस्पेक्टर शौकत अली, रामेश्वर, हेड कांस्टेबल योगेश, प्रवीन और नाहर सिंह की टीम ने फिर इनके बारे में मिली जानकारी के आधार पर राजौरी गार्डन के गैस गोदाम के पास ट्रैप लगाकर इन्हें उस समय पकड़ा जब यह गंदा नाला पंजाबी बाग की तरफ से किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे।
जिस स्कूटी से यह जा रहे थे वह राजौरी गार्डन थाना इलाके से चुराई गई थी। आगे की पूछताछ की गई तो गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह दोनों बचपन के दोस्त हैं। लेकिन बाद में गलत संगत में आकर अल्कोहल और स्मोकिंग के एडिट हो गए और फिर वही से यह चोरी और सेंधमारी की वारदात को करने लगे। बाद में यह दोनो कई मामलों में गिरफ्तार भी हो चुके हैं। इनकी निशानदेही पर चार और मोटरसाइकिल स्कूटी बरामद की गई है, जो इन्होंने हरी नगर, रिठाला मेट्रो स्टेशन, मोती नगर और नांगलोई थाना इलाके से चुराई थी आगे की छानबीन की जा रही है।