जुर्मदिल्ली

बस अड्डा पर कोट पेंट पहने झपकी लेने वाले से सावधान, पहनता कोट-पेंट, यात्री बन उड़ाता मोबॉइल

अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।

यदि आप बस अड्डा पर किसी बस को पकड़ने जा रहे हैं, बस में यदि देर है तो वहीं पर झपकी लेने से पहले संभल जाइए। कहीं ऐसा ना हो कि आपके बगल में झपकी ले रहा, पैंट कोट पहना बुजुर्ग आपका मोबाइल पर हाथ साफ ना कर दे। कश्मीरी गेट थाना के आईएसबीटी चौकी की पुलिस टीम ने ऐसे ही एक 55 साल के अधेड़ उम्र के आरोपी को गिरफ्तार किया है।

यह रहने वाला उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिला का है, लेकिन वह पेंट कोट पहनकर कश्मीरी गेट बस अड्डा पहुंचकर इस तरह की वरदात को अंजाम देने लगा था। हाल ही में यह फरुखाबाद से यहां पर 17 फरवरी को आया। एक यात्री के बगल में बैठकर झपकी लेने लगा। फिर धीरे-धीरे वह सोने का नाटक करने लगा। जैसे ही उसके बगल वाला दूसरा बस यात्री सो गया, तो इसने चुपके से उसका महंगा मोबाइल निकालकर फरार हो गया।

जब बाद में उसकी नींद खुली तो मोबाइल गायब देखकर वह सन्न रह गया। उसने पुलिस को कॉल करके इसकी जानकारी दी। कोतवाली एसीपी विजय सिंह की देखरेख में एसएचओ कश्मीरी गेट कुमार जिवेश्वर, चौकी इंचार्ज रणविजय, सब इंस्पेक्टर टेक सिंह, सहायक सब इंस्पेक्टर बाल हुसैन, वीरेंद्र की टीम ने सीसीटीवी फुटेज को चेक किया। उसके आधार पर आरोपी के बारे में पता लगा करके उसे धर दबोचा।

उसकी पहचान पप्पू खान के रूप में हुई है। उसका उम्र 55 साल है। वह फर्रुखाबाद के करीमगंज का रहने वाला है पूछताछ में पुलिस को यह पता चला की इस तरह की वारदात को अंजाम देने के लिए उसे आयडिया आया। क्योंकि इसकी उम्र और पहनावे को देखकर किसी को शक नहीं होता था। इसी का फायदा उठाकर इस तरह की वारदात को अंजाम देना कश्मीरी गेट पर शुरू किया था। इससे पहले और कितने वारदात को अंजाम दिया है, इसके बारे में अभी पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button