दिल्ली

बारिश ने बढाया ठंड, कोहरे के कारण एयरपोर्ट ने जारी किया फोग अलर्ट

अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ आसपास के राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब हरियाणा में हुई बारिश और जम्मू-कश्मीर उत्तराखंड और हिमाचल में हो रही बर्फबारी के कारण राजधानी दिल्ली में लगातार ठंड का असर देखने को मिल रहा है। वही बढ़ते पोलूशन और तापमान में भी अचानक हुई गिरावट का असर देखने को मिल रहा है। इसके कारण भी कई जगह भी कोहरा छाया हुआ है। इसी को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट ने हवाई यात्रियों के लिए अलर्ट भी जारी किया है।

अपने ऑफिशियल अकाउंट पर फोग अलर्ट जारी करके लोगों से कहा है, की अपनी उड़ान से संबंधित जानकारी अपने-अपने संबंधित एयरलाइंस से पता करके ही एयरपोर्ट के लिए निकले जिसे की कोई असुविधा ना हो। हालांकि अभी तक स्थिति सामान्य है और उड़ान नियमित रूप से चल रही है हवाई यात्री अलर्ट रहें।

हालांकि एक दिन पहले एयरपोर्ट पर स्थिति बेहतर थी, क्योंकि कोहरा कई दिनों से दिल्ली में नजर नहीं आ रहा था। सबकुछ सामान्य था, लेकिन जिस तरह से मौसम विभाग ने कुछ दिन पहले आलर्ट जारी किया था कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में दिल्ली में बारिश होगी, तापमान में गिरावट आएगा और कपकपा देने वाली सर्दी लोगों को अहसास कराएगी। वही नजर आ रहा है।

दिल्ली एनसीआर में 2 मिलीलीटर बारिश हो चुकी है और इसके साथ-साथ दिल्ली से सटे राज्य उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भी बारिश हुई है। इतना ही नहीं जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में खूब बर्फबारी हो रही है। जानकारी के अनुसार अब तक 60 मिलीमीटर यहां बर्फबारी हो चुकी है। जिसकी वजह से भी राजधानी दिल्ली ठंड में काफी इजाफा हुआ है।

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में तापमान और कम होगा। कम से 2 से 3 डिग्री टेंपरेचर और डाउन होगा। कल का तापमान 10.2 बताया गया है। इससे लग रहा है कि फिलहाल दिल्ली वालों को कपकपा देने वाली सर्दी से छुटकारा नहीं मिलने वाला है।

वहीं दूसरी तरफ पोलूशन को लेकर भी स्थिति खराब बनी हुई है। सर्दी की वजह से कोहरा और पोलूशन होने की वजह से भी कोहरा नजर आता है। जानकारी के अनुसार दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास AQI 232 है, जो खराब स्थिति में है। आमतौर पर 200 से कम AQI को लोगों के लिए खराब नहीं माना जाता है। लेकिन 201 से ऊपर बढ़ते ही इसको सामान्य से खराब माना जाता है। कोहरे को बढ़ाने में पॉल्युशन की काफी मदद मिलती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button