अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
नाइजीरियन मूल के नागरिकों के द्वारा अक्सर ड्रग तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इनके खिलाफ लगातार एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम अभियान चलाकर उन्हें धड़पकड़ भी कर रही है। ऐसे ही एक और मामले में द्वारका जिला के नारकोटिक्स सेल की पुलिस ने विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 57 ग्राम एंफेटामाइन बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 30 लाख बताई जा रही है। इसके साथ साथ क्राइम में इस्तेमाल किए गए मोबाइल को भी पुलिस ने जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार जिस विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया उसका वीजा समाप्त हो चुका था। वह वापस अपने देश वायस जाने की बजाय ठिकाना बदलकर यहां रुककर ड्रग तस्करी के धंधे में इंवॉल्व हो गया था।
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि लगातार ड्रग तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियान में ऐसे विदेशी ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया जा रहा है। लगातार ड्रग्स की भी बरामदगी की जा रही है। इसी कड़ी में एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुभाष चंद, सहायक सब इंस्पेक्टर विनोद, हेड कांस्टेबल लोकेंद्र, संदीप, अश्विनी, दिनेश, गोपाल, अजय और लेडी हेड कांस्टेबल सोनू की टीम इस नाइजीरियन ड्रग तस्कर के बारे में पता लगा करके इसे ट्रैक करने में लगी हुई थी। आखिरकार एक स्पेसिफिक इंफॉर्मेशन मिली और फिर इसे मोहन गार्डन इलाके से पुलिस ने ट्रेप किया गया। जब यह ड्रग्स की खेप लेकर घर से आगे सप्लाई करने के लिए निकल रहा था।
पुलिस टीम सुबह-सुबह इसके ठिकाने पर पहुंची और इसे वहीं पर दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से ड्रग्स की खेप भी बरामद किया गया। इसके खिलाफ मोहन गार्डन थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया। पूछताछ में पता चला कि यह बिजनेस वीजा पर 2 साल पहले फरवरी 2020 में इंडिया आया था। यह चन्द्र विहार में रह रहा था किराए के मकान में। लेकिन कुछ समय पहले यह शिफ्ट होकर मोहन गार्डन इलाके में आ गया और ड्रग्स तस्करी के धंधे में शामिल हो गया।