अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
अलीपुर इलाके में गन पॉइंट पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान लक्ष्य उर्फ पंडित व हिमांशु के तौर पर हुई है। इनसे पुलिस ने 72 हजार रुपये कैश, एक पिस्टल बरामद की जबकि आरोपी यूपी हरियाणा में मर्डर के तीन केस में शामिल रह चुके हैं।
स्पेशल सीपी रविंद्र यादव के मुताबिक, 24 साल का पीडि़त एक प्राइवेट कंपनी में मनी कलेक्शन का काम करता है। 9 फरवरी को उसने अपने दोस्त आशा राम के साथ मिलकर कई जगहों से सौलह लाख कैश इक्ट्ठे किए थे। दोपहर करीब सवा एक बजे दोनों वापस लौट रहे थे, तभी होलंबी कलां चौक पहुंचने पर वे रास्ते में एक सिगरेट की दुकान पर रुक गए,जहां हथियार बंद दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और कैश से भरा बैग और स्कूटी लूटकर फरार हो गए।
इस संबंध में अलीपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच को तफ्तीश के दौरान टीम को पता चला बदमाश वारदात के समय हरिणावी भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे। एक सूचना पर आर्या समाज अखाड़ा के नजदीक बंकनेर में ट्रैप लगा पुलिस ने दोनों आरोपियां को दबोच लिया।
छानबीन में पता चला है कि लक्ष्य सोनीपत जेल में बंद था, जहां राकेश गैंग का शॉर्प शूटर अंकित भी बंद था। जेल से जमानत पर बाहर आने पर अंकित ने उससे संपर्क किया और कहा अपने गैंग के दुश्मनों को मारने के लिए उसे हथियार खरीदने के लिए पैसों की जरूरत है। राकेश और सन्नी देव हरियाणा में एक दूसरे के विरोधी गैंग हैं, इन दोनों की ओर से आठ लोग मारे जा चुके हैं। लक्ष्य ने अपने गांव के हिमांशु को पीडि़त के बारे में सूचना दी थी। इसके बाद अंकित उर्फ मोहित व अंकित उर्फ माया ने लूट का प्लान बनाया और गन पॉइंट पर इस वारदात को अंजाम दिया।
हालांकि लक्ष्य और हिमांशु को 65 और 50 हजार रुपये मिले, जबकि बाकी रकम अंकित उर्फ माया ने गैंग के लिए हथियार ख्ररीदने के लिए रख लिए थे। आरोपी लक्ष्य ग्यारहवीं कक्षा तक पढ़ा है। वह मर्डर के तीन केस में शामिल रह चुका है। आरोपी हिमांशु बीटेक है। वह अलीपुर में गोलू कैफे में काम कर चुका है, जहां पर पीडि़त रुपए कलेक्ट करने आता था। इसके बाद उसने टीडीआई कुंडली में खुद का फास्ट फूड बिजनेस शुरु किया। वह ठीक से नहीं चला और उस पर लॉकडाउन में कर्जा हो गया। कम वक्त में ज्यादा रुपये कमाने की चाहत में उसने लक्ष्य उर्फ पंडित को पीडि़त की मूवमेंट और रुपयों को लेकर जानकारी दी थी।