Uncategorized

बॉर्डर पर BSF ने मार गिराया ड्रोन

भारी मात्रा में हथियार कारतूस बरामद 26 जनवरी के पहले बड़ी कारवाई

कुमार अभिषेक, अमृतसर।

26 जनवरी को लेकर जहां एक तरफ राजधानी दिल्ली में दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसीयां अलर्ट हैं। वहीं दूसरी तरफ देश की सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान भी लगातार अलर्ट होकर एक्शन कर रहे हैं। इसी दौरान गुरदासपुर बॉर्डर पर BSF ( बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ) की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक ड्रोन को मार गिराया है। वहां से काफी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। बरामद पिस्टल चाइना का बना हुआ है।

बीएसएफ प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई गुरदासपुर के ऊंचा टकाला गांव में की गई है। मौके पर से चाइना का बना हुआ चार पिस्टल, 08 मैगजीन और 45 राउंड गोलियां बरामद की गई है। आसपास के इलाकों को और सर्च किया जा रहा है। पहले भी बीएसएफ की टीम इस तरह की कारवाई लगातार करती आई है। ड्रोन को मार गिराने के बाद कभी हथियार तो कभी हीरोइन, कोकीन की खेप को बरामद किया जाता है।

जिसे ड्रोन के जरिए तस्करी करके पाकिस्तान से पार करके भारत में भेजने की कोशिश लगातार पकिस्तान के तस्करों के द्वारा की जाती रहती है।

बीएसएफ के अनुसार यह कार्रवाई बीती रात कोहरे के बीच की गई है। जब पेट्रोलिंग कर रही बीएसएफ की टीम को कुछ आवाज सुनाई पड़ी और धीरे-धीरे आवाज नजदीक आ रही थी जो पाकिस्तान के तरफ से भारत की सीमा में एंटर कर रहा था। बिना समय गवाएं बीएसएफ के जवानों ने तुरन्त उसपर फायर करके गिरा दिया। जब वहां पर बीएसएफ की टीम पहुंची तो देखा ड्रोन के साथ मे एक पैकेट पड़ा हुआ है, जो लकड़ी के फ्रेम का बना हुआ था।

जब उस बॉक्स की तलाशी ली गई तो उसमें से यह हथियार जिसमें कई पिस्टल, मैगजीन और लगभग चार दर्जन कारतूस बरामद किए गए। जांच में पिस्टल मेड इन चाइना निकला। अभी आगे आसपास के इलाके में बीएसएफ की टीम लगातार सर्च कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button