भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर फायरिंग, BSF ने गोला-बारूद, ड्रग्स किया बरामद
भारत-पाक बॉर्डर पर BSF की कार्रवाई हथियार और ड्रग्स बरामद, सुबह हुई फायरिंग कोहरे के फायदा उठाकर तस्कर भागे चाइना और टर्की का बना पिस्टल जब्त
अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने आज तड़के भारत-पाक बॉर्डर पर कई हथियार और ड्रग तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। अलर्ट जवानों ने मेड इन चाइना और मेड इन टर्की निर्मित हथियारों के अलावा 20 पैकेट संदेहास्पद हीरोइन भी बरामद की है। बॉर्डर पर फायरिंग करके जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे तस्करों को खदेड़ दिया। वह कोहरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।
दिल्ली मुख्यालय से बीएसएफ प्रवक्ता के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज तक के 5:30 बजे के आसपास जब पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में बॉर्डर पर बीएसएफ के जवान पेट्रोलिंग कर रहे थे। तो अचानक बॉर्डर पर संदिग्ध गतिविधि नजर आई। अलर्ट जवानों ने जब अपनी एक्टिविटी बढ़ाई तो उधर से फायरिंग शुरू हो गई। बिना देर किए बीएसएफ की टीम ने भी उस तरफ फायरिंग शुरू कर दिया। उसके बाद बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहे तस्कर कोहरे और खराब विजविलटी का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए।
बीएसएफ की टीम ने मौके से पीले रंग के 20 पैकेट बरामद किए हैं। जिसमें संदिग्ध हेरोइन रखा हुआ है। मेड इन टर्की और मेड इन चाइना का दो पिस्टल बरामद किया गया है। साथ ही 6 मैगजीन भी बरामद किए गए हैं। उसके अलावा प्लास्टिक के पाइप आदि भी मौके से जब्त किए गए हैं। आगे की और अभी जांच की जा रही है।