दिल्ली

मंडोली जेल में कैदी से मिला एक साथ 05 मोबाईल, तलाशी में खुली पोल

अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली

जेल प्रशासन के तमाम कोशिशों के बावजूद कैदी चोरी छुपे जेल के अंदर मोबाइल ले जाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अपने इंफॉर्मेशन और सतर्कता की मदद से जेल प्रशासन की टीम भी कैदियों पर नकेल कसने और उनके पास से मोबाइल बरामद करने में कामयाब हो रही है। ताजा मामला दिल्ली के मंडोली सेन्ट्रल जेल का है, यहां से जेल प्रशासन ने 5 मोबाइल बरामद किया है।

तिहाड़ जेल हेड क्वार्टर के प्रवक्ता ने बताया कि यह 5 मोबाइल एक अंडर ट्रायल कैदी अलमस उर्फ अल्लू के पास से बरामद किया है। यह नासिर गैंग से ताल्लुक रखता है। जब इसे दिल्ली आर्म्ड पुलिस के थर्ड बटालियन की टीम जेल से कोर्ट में पेशी के लिए ले गई थी, जब वहां से वापस से लाया गया मंडोली के जेल नंबर 11 में। तो दोपहर में तलाशी ली गई तो इसके पास से यह मोबाइल बरामद किए गए।

बरामद मोबाइल को इसने बैंडेज के अंदर रैप करके छुपा रखा था। जब इसे कोर्ट से मंडोली जेल लाया गया तो ड्यूटी पर जिसकी संदिग्ध गतिविधि को देखकर जेल कर्मियों को शक हुआ था । उसके बाद इसकी गहनता से जांच की गई और तलाशी ली गई तो मोबाइल बरामद किए गए। बरामद मोबाइल को इसने जख्म के ऊपर लगाने वाले मरहम वाली पट्टी के अंदर रैप करके पैर के बैक साइड में इस तरह से बांध रखी थी, जिससे पता न चल सके। इस मामले को लेकर मंडोली जेल प्रशासन ने स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी है, जिससे आगे की कानूनी कार्रवाई वह कर सकेंगे।

गौरतलब है कि इससे कुछ दिन पहले ही तिहाड़ के जेल नंबर 3 में 23 सर्जिकल ब्लेड, दो मोबाइल और ड्रग्स बरामद किया गया था। उससे पहले भी मंडोली, रोहिणी और तिहाड़ के अलग-अलग जेलों में काफी मात्रा में मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं। जब से डायरेक्टर जनरल संजय बेनीवाल तिहाड़ में पदस्थापित हुए हैं लगातार जेल में कैदियों पर मोबाइल के इस्तेमाल, सर्जिकल ब्लेड, ड्रग्स आदि को लेकर कार्रवाई की जा रही है। सैकड़ों की संख्या में अब तक मोबाइल के अलावा दूसरे प्रतिबंधित सामग्री रिकवर की जा चुकी है। इस मामले में कुछ जेल कर्मियों को भी कुछ समय पहले सस्पेंड किया जा चुका है। आगे इस तरह की कार्रवाई अभी और चलती रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button