महरौली में एक शख्स की हत्या, आरोपी फरार
एक रूम पार्टनर की हत्या, दूसरा फरार, तीसरे ने की पुलिस कॉल
साउथ दिल्ली के महरौली इलाके में एक शख्स की हत्या का मामला सामने आया है। इस मामले में पता चला कि मूलचंद गिरी नाम के शख्स की हत्या हुई है, उसका पार्टनर फ्लैट का दरवाजा बाहर से बंद करके फरार हो गया। जबकि तीसरे पार्टनर पिंटू ने पुलिस को सूचना दी।
इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया कि पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार यह घटना महरौली के राधा कृष्ण अपार्टमेंट में हुई है।
इस अपार्टमेंट के एक फ्लैट में 28 साल के पिंटू, 24 साल के मूलचंद गिरी और 27 साल के ललित तीनों यहां पर रहते हैं। करीब 5:45 बजे के आसपास पिंटू जो काम करके घर लौटा, तो फ्लैट का दरवाजा बाहर से बंद मिला। उसने बगल वाली खिड़की से देखा कि उसका दूसरा साथी मूलचंद रूम में मृत पड़ा हुआ था। उसके सिर पर चोट लगी हुई है और ललित रूम में मौजूद नहीं है।
उसी ने पुलिस को कॉल करके सूचना दी। मौके पर लोकल पुलिस टीम पहुंची और क्राइम टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। हत्या का मामला दर्ज करके आगे की छानबीन की जा रही है। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।