मानसरोवर पार्क मेट्रो स्टेशन के साथ बिल्डिंग में लगी भीषण आग
5 घन्टे से 90 फायरकर्मियों की टीम बुझाने में जुटी
अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
दिल्ली के यमुनापार इलाके में स्थित मानसरोवर पार्क मेट्रो स्टेशन के नजदीक 2 मंजिला बिल्डिंग में आज सुबह अचानक आग लग गई। आग बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर लगी हुई है। जिसमें प्लास्टिक दाना बनाने का गोदाम और उसी का वेस्ट मटेरियल भरा हुआ है। फायर कंट्रोल रूम को सुबह 5:45 बजे के आसपास सूचना मिली। मौके पर आग बुझाने वाली 16 से ज्यादा गाड़ियां काम कर रही है।
5 घन्टे बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। डिविजनल फायर ऑफीसर अशोक कुमार जयसवाल, असिस्टेंट डिविजनल ऑफीसर छुट्टन लाल मीणा और दीपक हुड्डा की टीम लगभग 90 फायर कर्मियों के साथ मौके पर आग बुझाने में जुटे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पूरी तरह नहीं पाया गया था। बेसमेंट के अंदर धुआं भरे होने के कारण आग रुक-रुक कर भड़क रही है।
जिस बिल्डिंग में आग लगी है वह बेसमेंट से लेकर दूसरी मंजिल तक लगभग 800 स्क्वायर एरिया में बनी हुई है। बैक साइड से आग बुझाने का काम पूरी तरह किया जा रहा है। प्लास्टिक दाना का गोदाम होने से आग जल्दी बड़ी हो गई है और उससे जहरीला धुआं निकल रहा है।