मैट्रो स्टेशन के पास रात में लूटपाट किया
हरिनगर की पेट्रोलिंग टीम ने कैश सहित दबोचा
हरी नगर थाना की पुलिस टीम ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान दलजीत सिंह के रूप में हुई है। यह विष्णु गार्डन का रहने वाला है। इसके पास से पुलिस टीम ने 40 हजार रुपये भी बरामद किया है।
डीसीपी वेस्ट घनश्याम बंसल ने बताया कि हरी नगर थाना के सहायक सब इंस्पेक्टर रामअवतार और हेड कांस्टेबल बाबूलाल जब पेट्रोलिंग कर रहे थे रात में। उसी दौरान उन्होंने हेल्प हेल्प की आवाज सुनाई दी। तुरन्त पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर रमेश शर्मा नाम का एक सख्स मिला, जो नांगलोई का रहने वाला था।
उसने बताया कि गुरुद्वारा में लंगर खाने के बाद वह अपने घर लौट रहा था। मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 के पास दो अज्ञात युवक उसके पास पहुंचे और एक ने पीछे से उसे पकड़ लिया। उसके पास रखे 40 हजार रुपये लूट लिया। इसके साथ ही उसका मोबाइल भी लेकर दोनों वहां से फरार हो गए। पुलिस टीम ने इस मामले में तुरंत एक्शन करते हुए आसपास लुटेरों को तलाशना शुरू किया। कुछ दूरी पर एक आरोपी को दबोचने में कामयाब रही। जिसकी पहचान बाद में दलजीत सिंह के रूप में हुई और उसके पास से उस शख्स से लूटा गया 40 हजार कैश भी बरामद कर लिया गया।
इसके खिलाफ हरि नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है। अब इसके फरार दूसरे साथी की पुलिस टीम तलाश कर रही है। साथी यह भी पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने इस तरह की और भी वारदात को अंजाम दिया था या नहीं।