अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर इलाके में 14 जनवरी की रात चाकू मारकर हुई एक शख्स की हत्या के मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में एक नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उससे आगे की पूछताछ की जा रही है। शुरुआती पूछताछ में पुलिस को यही पता चला है, की रात में किसी बात को लेकर नाबालिग और उनके साथियों के साथ मृतक की बहस हुई थी।
उसी दौरान नाबालिक लड़के ने उसपर चाकू से वार कर दिया। मृतक की पहचान मोहम्मद आसिफ के रूप में हुई थी। वह किसी से मिलने के लिए जखीरा के पास आया था। रेलवे लाइन के पास उसे चाकू मारा गया था। वह किसी मार्केटिंग कंपनी में काम करता था। रात में जब मामले की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डीसीपी वेस्ट घनश्याम बंसल ने बताया कि इस मामले की छानबीन के लिए एसएचओ राजेंद्र सिंह की टीम छानबीन कर रही थी। लोकल इंटेलिजेंस के मदद से पुलिस को पता चला कि हत्या की वारदात में आसपास का रहने वाला एक लड़का है। पुलिस टीम इसके पास पता लगाकर पहुंची, उसे हिरासत में लेने के बाद जब जांच हुई तो पता चला वह नाबालिक है। इसके और साथियों की पुलिस टीम तलाश कर रही है।