उत्तर पश्चिम दिल्लीउत्तरी दिल्लीजुर्मदक्षिण दिल्लीदक्षिण पूर्व दिल्लीदिल्लीद्वारकापश्चिमी दिल्लीबाहरी दिल्ली
यू टर्न के चक्कर मे सड़क पर गिरा, उठा हवालात पहुंचा

थाना कालिंदी कुंज के पुलिसकर्मियों ने एक नाबालिक के साथ एक ऑटो लिफ्टर यशपाल को पकड़ा है। इनके कब्जे से दो मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। इससे ऑटो लिफ्टिंग के दो मामले सुलझाये गये हैं। हेडकांस्टेबल विजेंदर और कांस्टेबल शंकरलाल ने पेट्रोलिंग के दौरान जलेबी चौक के पास पकड़ा।
जहां ये दो लड़के मोटरसाइकिल पर पुलिस को देखकर तेज़ भाग रहे थे। तेज यू टर्न लिया जिसकी वजह से मोटरसाइकिल फिसल गई और वे सड़क पर गिर गए। पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया। मोटरसाइकिल कालिंदी कुंज क्षेत्र से चोरी हुई मिली। पूछताछ में एक नाबालिक निकला दूसरे की पहचान यशपाल के रूप में हुई। जांच के दौरान उनके कब्जे से एक अन्य मोटरसाइकिल बरामद की गई जो सरिता विहार क्षेत्र से चोरी की पाई गई।