रात में गैम्बलिंग के अड्डे पर पुलिस की रेड, किंगपिन सहित 10 को दबोचा
मुस्ताक आलम, नई दिल्ली।
रात के अंधेरे में रनहोला थाना इलाके में एक ठिकाने पर चल रहे गैंबलिंग के अड्डे पर छापा मारकर पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहां मौके से 1.56 हजार से ज्यादा कैश और गैंबलिंग में इस्तेमाल 400 से ज्यादा प्लेइंग कार्ड भी बरामद किया है।
डीसीपी आउटर हरेंद्र कुमार सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से गैंबलिंग अड्डे का किंगपिन सुखबीर भी शामिल है, इसे भी मौके से पुलिस टीम दबोचने में कामयाब रही।
इसके साथ-साथ अरुण कुमार, अनिल, शकील, मनोज गुप्ता, धीरज, संजय गुप्ता, अल्ताफ, सचिन और राजकुमार गिरफ्तार किए गए हैं। यह सभी दिल्ली के विकास नगर, मटियाला रोड, राजापुरी, मोहन गार्डन, विक्रांत चौक, महावीर एनक्लेव, सैनिक एनक्लेव, पालम और पीपल चौक, मोहन गार्डन के रहने वाले हैं।
डीसीपी के अनुसार एसीपी ऑपरेशन अरुण कुमार चौधरी की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार की टीम को इस गैंबलिंग के अड्डे के बारे में जानकारी मिली थी। उसी जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने रात में छापा मारकर इन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है।
यह लोग विक्रांत चौक के एक ठिकाने पर गैंबलिंग का अड्डा चला रहे थे। जब पुलिस टीम ने वहां पर छापा मारा तो यह लोग भागने की पूरी कोशिश की। लेकिन पहले से ही अलर्ट पुलिस टीम ने चारों तरफ से अड्डे को घेर लिया था इसलिए भागने में कामयाब नहीं हो पाए। आगे की और छानबीन की जा रही है।