जुर्मदिल्लीपश्चिमी दिल्ली

राह चलती महिलाओं को टारगेट करके लूटता मोबाईल

40 मामलों में शामिल, 02 शातिर बदमाश दबोचे गए

अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।

राह चलती महिलाओं और युवतियों को टारगेट करके उनसे मोबाइल लूटने वाले शातिर बदमाश और चोरी का मोबाइल खरीदने वाले रिसीवर को विकासपुरी थाना की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। डीसीपी वेस्ट घनश्याम बंसल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अजय उर्फ अज्जू और महेश उर्फ काला के रूप में हुई है। यह दोनों ही सुल्तानपुरी के रहने वाले हैं।

अजय पर लगभग डेढ़ दर्जन मामले पहले से चल रहे हैं। जबकि महेश उर्फ काला लगभग 2 दर्जन मामले में वह शामिल है। इन्हें विकासपुरी एसएचओ राजवीर सिंह की देखरेख में सब इंस्पेक्टर सुदीप पुनिया, हेड कॉन्स्टेबल गंगा सहाय की टीम ने दबोचने में कामयाबी पाई है।

अजय ने आउटर रिंग रोड के साथ जेजी-2 कॉलोनी में रहने वाली एक महिला से मोबाइल छीना था। अलर्ट पुलिस टीम ने पिकेट चेकिंग के दौरान पहले शातिर बदमाश अजय उर्फ अज्जू को ट्रैक करने में कामयाब रही। इससे चोरी का मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया। जो जनकपुरी इलाके से पिछले साल चुराई गई थी। उसके बाद उसकी निशानदेही पर इसके साथ ही महेश को पुलिस टीम ने फिर छापा मारकर पकड़ा।

पुलिस के अनुसार यह दोनों आरोपी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके के रहने वाले हैं। लगातार यह लोग बाहरी दिल्ली से आकर वेस्ट दिल्ली और आसपास के इलाकों में वारदात को अंजाम देते हैं। खास करके लोग महिलाएं और लड़कियों को ताकत करते हैं जो रास्ते में फोन पर किसी काम से जब बातचीत कर रही होती हैं और उनका ध्यान बातचीत पर रहता है उसी का फायदा उठाकर यह पलक झपकते उनका मोबाइल छीन कर फरार हो जाते हैं वारदात को अंजाम देने के लिए यह चोली का मोटरसाइकिल इस्तेमाल करते हैं। आगे इनके साथी के बारे में पता लगाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button