दिल्लीद्वारका

लड़की से दोस्ती के चक्कर में पेट्रोल डालकर आग लगाई,,

आग की चपेट में आये सख्स ने दूसरे को पकड़ उसे झुलसा दिया

अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
छावला थाना इलाके में लड़की को लेकर हुई आपसी लड़ाई में दीपांशु नाम के युवक पर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का मामला सामने आया है। जलते हुए दीपांशु ने दूसरे हमलावर टीटू को भी अपने साथ दबोच लिया और दोनों झुलस गए। दोनो को सफ़दरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

इस मामले में द्वारका जिला के एडिशनल डीजीपी विक्रम सिंह ने बताया कि एक पीसीआर कॉल मिली थी। जिसमें यह बताया गया था की एक लड़के ने एक लड़की को पेट्रोल डालकर आग लगा दी है। मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो पता चला कि 2 लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए हैं। जिन्हें जाफरपुर कला के राव तुला राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहां पर छानबीन में दोनों की पहचान दीपांशु और टीटू के रूप में हुई। यह दोनों कश्मीरी कॉलोनी और खैरा गांव के रहने वाले हैं।

उसके बाद इन्हें सफदरजंग हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। जांच में पुलिस को दीपांशु ने बताया कि कालू नाम के शख्स ने उसपर पेट्रोल डाल दिया और टीटू ने लाइटर से जला दिया। जिसकी वजह से वह आग की चपेट में आ गया। इस मामले में 307/34 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और कालू को हिरासत में ले लिया गया है।

जबकि दूसरा आरोपी टीटू अभी हॉस्पिटल में एडमिट है। आगे की जांच में पता चला कि यह लड़ाई टीटू को लेकर हुई है, जिसका एक लड़की के साथ गहरी दोस्ती है। उसी को लेकर झगड़ा हुआ था, फिर कालू और टीटू ने मिलकर दीपांशु पर पेट्रोल डालकर उसकी हत्या की कोशिश की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button