जुर्मदिल्लीद्वारका

लेडी चला रही थी ड्रग तस्करी का गैंग किंगपिन महिला सहित 4 दबोचे, 1.5 करोड़ की हेरोइन बरामद

अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
पुलिस के तमाम कोशिशों के बावजूद ड्रग तस्कर ड्रग की तस्करी करने से बाज नहीं आते हैं। हर वह रास्ता अपनाते हैं, जिससे वह पुलिस की नजर से बचकर अपने गोरखधंधे को अंजाम दे सकें। लगातार ऐसे तस्करों के खिलाफ द्वारका जिला के एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम कार्रवाई भी कर रही है। गिरफ्तार करके उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा भी रही है। साथ ही काफी मात्रा में ड्रग्स की भी बरामदगी की जा रही है।

ऐसे ही एक और बड़े मामले में द्वारका जिला के एंटी नारकोटिक्स सेल की पुलिस टीम ने चार ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 2 महिलाएं शामिल हैं। उनके पास से 311 ग्राम फाइन क्वालिटी की हीरोइन बरामद की गई है। जिसकी कीमत 1.5 करोड़ बताई जा रही है।

डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अब्दुल हामिद, जतिन, सुनीता और जसवंत कौर के रूप में हुई है। यह चारों दिल्ली के शिकारपुर जाफरपुर कलां, सुलतानपुर और हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले हैं।

डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में नारकोटिक सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुभाष चंद, लेडी सब इंस्पेक्टर मीणा, सपना शर्मा, हेड कांस्टेबल दिनेश, गोपाल, अश्विनी, संदीप, हेतराम, सुशील, अजय, कुलदीप, प्रवीण, लेडी हेड कांस्टेबल सोनू, कांस्टेबल शिवराम की टीम ने इस ड्रग तस्करों के गैंग के बारे में पता लगाया।

जब इन्हें जानकारी मिली यह लोग दिल्ली देहात के जाफरपुर कला इलाके में आने वाले हैं, तो पुलिस टीम ने वहां पर ट्रैप लगाकर दो आरोपियों को धर दबोचा। जिनकी पहचान अब्दुल हमीद और जतिन के रूप में की गई। इनसे जब आगे की पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि बरामद हीरोइन उन्होंने रावता मोड़ की रहने वाली एक महिला सुनीता से खरीदी थी। इनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने वहां पर छापा मारकर सुनीता को गिरफ्तार किया। उसके पास से 277 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इनके खिलाफ जाफरपुर कला थाने में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

इन तीनों की पूछताछ के बाद पता चला कि यह लोग सुल्तानपुरी के रहने वाली जसवंत नाम की महिला से यह हीरोइन लाते थे। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया और फिर उनकी निशानदेही पर जसवंत को डी ब्लॉक सुलतानपुरी से पकड़ा गया उसके पास से 32 ग्राम और हेरोइन बरामद की गई। आगे की कार्रवाई पुलिस टीम कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button