मोती नगर थाना की पुलिस टीम ने ड्रग्स के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान शिव बस्ती रामा रोड की रहने वाली मरियम के रूप में हुई है। इसके पास से पुलिस ने 10 ग्राम स्मैक भी बरामद किया है।
डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि यह महिला रामा रोड इलाके में चोरी छुपे लोगों को स्मैक बेच रही थी। इसकी सूचना मिलने पर सहायक सब इंस्पेक्टर मोहन, हेड कांस्टेबल गंगा और लेडी कांस्टेबल मनीषा की टीम ने पता लगाकर झुग्गी में छापा मारा और इस महिला को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और आगे की छानबीन की जा रही है।