वंदे मातरम अपार्टमेंट की ऊपरी मंजिल पर लगी आग ||
वंदे मातरम अपार्टमेंट की ऊपरी मंजिल पर लगी आग ||
राजधानी दिल्ली में लगातार आग की घटना हो रही है। द्वारका सबसिटी में बहुमंजिली बिल्डिंग है, यहां भी आग लगने की घटनाएं लगातार होती रहती है। ऐसा ही एक मामला द्वारका सेक्टर 6 के बंदे मातरम अपार्टमेंट में बुधवार को सामने आया। जिसमें तड़के 4 बजे के आसपास थर्ड फ्लोर पर स्थित एक फ्लैट में आग लग गई। उस समय घर में मौजूद पति-पत्नी सो रहे थे।
अचानक बदबू से उनकी नींद खुली, उन्हें लगा कि शायद गैस लीक हो गई है। वह दोनो हड़बड़ाकर पीछे वाले हिस्से में जान बचाने के लिए छज्जे पर भाग आए। उनका मोबाइल भी बेडरूम के अंदर ही छूट गया था। इसलिए वह कॉल नहीं कर सकते थे। तड़के 4:00 बजे के आसपास यह हादसा हुआ था तो कोई उनकी आवाज को सुन नहीं पा रहा था। काफी देर तक वह शोर मचाते रहे फिर एक पड़ोसी ने उनकी आवाज सुनी और उन्होंने फिर फायर को कॉल करके सूचना दी।
मौके पर द्वारका फायर स्टेशन से आग बुझाने वाली गाड़ी पहुंची। स्टेशन ऑफिसर मुकुल भारद्वाज, लीडिंग फ़ायरमेन संजय, फायर ऑपरेटर बबलू और रामवीर की टीम ऊपर पहुंची। तो देखा कि गैस लीक नहीं है बल्कि फ्लैट के अंदर कमरे में आग लगी हुई थी। फायरकर्मियों ने सूझबूझ से आग पर काबू पाया और छज्जे में जान बचाने के लिए छुपे पति पत्नी को रेस्क्यू करके बाहर निकाला। बाकी घर के दूसरे हिस्से को जलने से बचा दिया।
आग लगने के कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि इसी बीच आईजीएल से, बीएसईएस से और द्वारका साउथ थाना से पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। समय पर आग बुझाने और रेस्क्यू करने से जहां पति-पत्नी की जान बच गई वही पूरा फ्लैट जलने से बच गया। नहीं तो आसपास का फ्लैट भी चपेट में आ सकता था।