साउथ दिल्ली के वसंत कुंज, साउथ कैंपस और कापसहेड़ा थाना इलाकों में सड़क पर मोबाइल छीनने वाले तीन फुकरे दोस्तों को एंटी स्नैचिंग सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान मोहम्मद आबिद उर्फ़ नवाब, मोहम्मद नवाजिश उर्फ लिंगा और अमन के रूप में हुई है। यह तीनों ही साउथ दिल्ली के जोनापुर के रहने वाले हैं। इनके पास से पांच मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है।
डीसीपी साउथ वेस्ट मनोज सी के अनुसार इनकी गिरफ्तारी से वसंत कुंज साउथ, कापसहेड़ा, साउथ केंपस और वसंत कुंज नॉर्थ थाना के 7 मामलों का खुलासा किया गया है। और आगे की कार्रवाई पुलिस टीम कर रही है। एसीपी ऑपरेशन देवेंद्र सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मीणा की टीम इनको गिरफ्तार करने में कामयाब हुई।
लगातार हो रही स्नैचिंग की वारदात को देखते हुए एनटी स्नेचिंग सेल की टीम को लगाया गया था। इस कार्रवाई में जब पुलिस टीम को इनके बारे में सूचना मिली तो इन्हें ट्रैप लगाकर पकड़ा गया। तलाशी में इनके पास से मोबाइल बरामद किया गया। जांच में पता चला कि मोहम्मद आबिद जिसकी उम्र मात्र 19 साल है, यह पहले से 12 मामलों में शामिल रहा है। यह फतेहपुर बेरी थाना का घोषित बेड कैरेक्टर है। जबकि मोहम्मद नवाजिश दो मामलों में शामिल है।