संगठित अपराध को लेकर अभियान 117 गिरफ्तार,400 ग्रा. चरस, 500 ग्रा. हेरोइन, 13 चाकू, 3156 क्वार्टर जब्त
400 ग्रा. चरस, 500 ग्रा. हेरोइन, 13 चाकू, 3156 क्वार्टर जब्त

बाहरी जिले में संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाये गए पुलिस अभियान में अलग अलग टीम ने 87 मामलों में 117 आरोपी को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 400 ग्राम चरस, 500 ग्राम हेरोइन, 13 चाकू, 3156 क्वार्टर अवैध शराब और 38 हजार से ज्यादा कैश भी बरामद किया है।
डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार थाना नांगलोई की पुलिस टीम ने आर्म्स एक्ट के 03, एक्साइज एक्ट और जुआ के मामले में 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनसे 03 चाकू, 100 क्वार्टर अवैध शराब और नकद बरामद हुए। रणहोला की टीम ने 06 मामलों मामलों में 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 569 क्वार्टर अवैध शराब और नकद बरामद हुए ।
वहीं रानी बाग पुलिस ने जुआ के मामले में 02 आरोपियों को कैश के साथ गिरफ्तार किया। मंगोलपुरी पुलिस टीम ने 21 मामले में 24 आरोपियो को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 500 ग्राम हेरोइन, 567 क्वार्टर शराब, 06 चाकू, नकद बरामद किया। राज पार्क पुलिस ने आबकारी अधिनियम के 10 मामलों में 255 क्वार्टर अवैध शराब और रुपये की बरामदगी के साथ 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया। सुल्तानपुरी ने 11 मामलों में 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया।