संगम विहार फायरिंग के वांटेड को स्पेशल स्टाफ ने दबोचा
इंस्पेक्टर अतुल त्यागी की टीम ने किया गिरफ्तार
संगम विहार इलाके में हत्या के प्रयास के मामले में वांटेड क्रिमिनल को स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान शशि उर्फ लाला के रूप में हुई है। यह रोहित चौधरी गैंग का सक्रिय मेंबर है।
डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि यह पहले से अंबेडकरनगर, फतेहपुर बेरी और क्राइम ब्रांच के मामलों में शामिल रहा है। इसे एसीपी ऑपरेशन राजेश बामनिया की देखरेख में इंस्पेक्टर अतुल त्यागी, हेड कांस्टेबल राकेश, कॉन्स्टेबल अखिलेश और अशोक की टीम ने ट्रेप करने में कामयाबी पाई है। इसकी तलाश संगम विहार इलाके में हत्या के प्रयास के मामले में लोकल पुलिस को थी।
फायरिंग की वह वारदात 18-19 सितंबर की आधी रात को हुई थी। इस मामले में कुछ लोगों को स्थानीय पुलिस ने पहले गिरफ्तार किया था, लेकिन इसकी तलाश जारी थी। पुलिस ने इसे ट्रेप करने के लिए सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विस की मदद ली। जब यह अपने साथी से मिलने दक्षिणपुरी इलाके में पहुंचा, तो शाम में दबोच लिया गया।