अनुभव गुप्ता, दरियागंज
सेंट्रल दिल्ली के चांदनी महल थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर लटूर सिंह की बीती रात राजघाट से शांतिवन जाने वाले रिंग रोड पर हुए एक सड़क दुर्घटना के दौरान मौत हो गई। वह ड्यूटी पर थे और सरकारी समन के लिए जा रहे थे। वह इसी महीने 31 जनवरी को सेवानिवृत होने वाले थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं।
डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह सड़क दुर्घटना बीती रात 8:30 बजे के आसपास दरिया गंज थाना इलाके में हुई है उनका परिवार यमुनापार के भजनपुरा इलाके में रहता है जिन्हें इस हादसे के बारे में तुरंत सूचना दे दी गई वहीं इस मामले में लोकल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
दरियागंज थाना इलाके के सड़क हादसे के पुलिस ने छानबीन के बाद सफेद रंग की हुंडई गाड़ी को पकड़ा है। जो हरियाणा नंबर की है, गाड़ी चला रहे ड्राइवर की पहचान शोकेंद्र के रूप में हुई है। वह हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है और दरियागंज के आसफ अली रोड के एक बैंक में कार्यरत है। पुलिस ने गाड़ी को जप्त कर लिया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। इस सड़क हादसे में दरियागंज थाने में 279/ 304 A के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।