जुर्मदिल्लीपश्चिमी दिल्ली

सड़क पर महिलाओं के गले से गोल्ड चेन लूटने लगा

4 थाना इलाकों में वारदात कर उड़ाई नींद, लाखों का 4 गोल्ड चेन बरामद, सीरीज में करने लगा वारदात

 

अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।

फरवरी में जेल से बाहर आते ही ताबड़तोड़ पश्चिमी दिल्ली के कई थाना इलाकों में गोल्ड चेन लूटने के कई मामलों को अंजाम देकर दिल्ली पुलिस की नींद उड़ाने वाले डेसपरेट क्रिमिनल को स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान ऋषभ राठी के रूप में हुई है, यह रघुवीर नगर का रहने वाला है। इसके ऊपर पहले से भी 18 मामले चल रहे हैं। डीसीपी वेस्ट घनश्याम बंसल ने बताया कि इसके पास से चार गोल्ड चेन बरामद किया गया है।

इस शातिर बदमाश को एसीपी ऑपरेशन अरविंद कुमार की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार, सहायक सब इंस्पेक्टर त्रिलोचन, कॉन्स्टेबल लोकेश की टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। जब यह राजौरी गार्डन थाना इलाके के शिवाजी कॉलेज के पास रात में फिर से किसी को लूटने के लिए आया था।

उसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने वहां पर ट्रेप लगाकर इसे धर दबोचा। जिस मोटरसाइकिल से यह वारदात करने के लिए आया था, वह तिलक नगर इलाके से चोरी की निकली। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से लूटे गए चार गोल्ड चेन बरामद किए गए, जो इसने विकासपुरी, हरी नगर, तिलक नगर और राजौरी गार्डन थाना इलाके उसे लूटी गई थी।

पुलिस के अनुसार यह पहले भी गोल्ड चेन और मोबाईल लूट के 18 मामलों को अंजाम दे चुका है। यह सड़क पर अकेली जा रही महिलाओं को टारगेट करता है और पलक झपकते उनके गले से गोल्ड चेन लूटकर फरार हो जाता है। जब तक वारदात की शिकार महिलाओं की नजर इस पर पड़ती है, तब तक उनकी नजर से ओझल हो चुका होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button