अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
द्वारका जिला के एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने ड्रग तस्करी में शामिल एक महिला को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 7 किलो 300 ग्राम फाइन क्वालिटी का गांजा बरामद किया गया है। यह पहले से कई मामलों में शामिल भी रही है। डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार महिला सुनीता उत्तम नगर के शिव विहार जेजे कॉलोनी की रहने वाली है।
पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि एक्साइज के कई मामलों में शामिल महिला गांजा की खेप लाकर उसे आगे डिस्पोजल करती है। उसी इंफॉर्मेशन पर इसे एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर सुभाष चंद, सहायक सब इंस्पेक्टर विनोद, हेड कांस्टेबल अश्विनी, लेडी हेड कांस्टेबल सोनू, कांस्टेबल प्रदीप और शिवराम की पुलिस टीम ने ट्रेप लगाया और महिला को पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार जिस प्लास्टिक कट्टे को लेकर वह जा रही थी, उसे जब्त कर लिया गया। इसके खिलाफ उत्तम थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार महिला से जब आगे की पूछता की तो पता चला कि वह पहले अवैध शराब बेचने का धंधा करती थी। लेकिन उसमें कमाई कम होने लगी तो किसी के संपर्क में आकर ड्रग की तस्करी करने लगी। बाहर से खेप लगाकर इसे आगे पुरिया पुरिया करके बेचती थी।