साउथ एक्स मार्केट में पुलिस का मॉक ड्रिल
पुलिस के साथ फायर, एम्बुलेंस, बम स्क्वाड टीम भी शामिल
अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
इसी महीने 26 जनवरी को होने वाले रिपब्लिक डे को लेकर दिल्ली पुलिस की टीम अपने अपने जिला इलाकों में सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार शाम साउथ एक्सटेंशन पार्ट 1 मार्केट में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया की एक पीसीआर कॉल हुई, जिसमें कॉल करने वाले ने कंट्रोल रूम को सूचना दी की साउथ एक्सटेंशन पार्ट-1 के मार्केट में डोमिनोस के सामने पार्किंग में एक पोटली पड़ी हुई है। जिसमें बम हो सकता है।
पुलिस कॉल मिलते ही मौके पर लोकल पुलिस टीम के अलावा बम स्क्वाड और ऑपरेशन में शामिल दूसरी एजेंसीयां की टीम, कैट एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और क्राइम टीम पहुंची। जिस जगह पर बम की कॉल मिली थी उस जगह को रिफ्लेक्टिव टेप के जरिए घेर दिया गया।
तलाशी में वहां से एक मोटरसाइकिल के साथ बैग को डिटेक्ट किया गया। उसमें संदेहास्पद चीज मौजूद थी, उसकी जांच की गई पता चला कि उसमें एक सिंपल स्पीकर था। जिसमें टाइमर सेट किया गया था। पुलिस की डिटेक्टिव टीम ने उसे डिस्कनेक्ट किया और मॉक ड्रिल को सक्सेस फूल करने में कामयाब रही।
इस दौरान एसीपी डिफेंस कॉलोनी अरुण चौहान, इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार, लक्ष्मीचंद सहित काफी संख्या में पुलिस की टीम इस मॉक ड्रिल को सक्सेसफुल करने में कामयाब रही। सभी सुरक्षा एजेंसियों का आपसी तालमेल बेहतर रहा। सूचना मिलने के बात सभी टीम निर्धारित समय के अंदर मौके पर पहुंची। इसके बाद एसीपी डिफेंस कॉलोनी ने मार्केट के दुकानदारों को और छोटे किओस्क लगाने वाले लोगों को सुरक्षा को लेकर उन्हें ब्रीफ किया।उन्होंने बताया कि किस तरह वह पुलिस की मदद कर सकते हैं, कोई संदेहास्पद चीज नजर आने पर या कोई संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधि को देखकर।