साउथ दिल्ली की महिलाओं की नींद उड़ाने वाला सीरीज में लुटने वाला आखिर दबोचा गया
90 हजार कैश, हेंड बैग, पर्स, ज्वैलरी, स्कूटी बरामद 09 मामलों का खुलासा, साकेत, सीआर पार्क
अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
जब यह नाबालिग था तब भी यह एक रात में सीरीज में एक साथ कई महिलाओं को टारगेट करके उनका बैग छीनकर वारदात को अंजाम देता था। अब जब यह बालिग हो गया तो और भी यह शातिर हो गया और ताबड़तोड़ साउथ दिल्ली के इलाकों में वारदात करने लगा। साउथ डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने इस शातिर लुटेरे को दबोचा है। इसके पास से पुलिस ने कैश, ज्वेलरी, मोबाइल, हेंड बैग, पर्स आदि बरामद किया है। साथ ही वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली स्कूटी को भी जब्त किया है।
इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने एक-दो नहीं बल्कि 09 मामलों का खुलासा करने का दावा भी किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक पखवाड़े से साउथ दिल्ली के इलाके में बैग और मोबाइल स्नैचिंग की लगातार वारदात हो रही थी। जो सिर्फ महिलाओं से ही आमतौर पर की जा रही थी। एक स्कूटी सवार लगातार वारदात को अंजाम दे रहा था।
इस शातिर बदमाश को पकड़ने के लिए डीसीपी साउथ चंदन चौधरी के निर्देश पर एसीपी ऑपरेशन की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर अतुल त्यागी, हेड कांस्टेबल राकेश, पंकज, संदीप, कॉन्स्टेबल अखिलेश, संदीप पुनिया और अशोक की टीम ने चेक करना शुरू किया। साकेत एसएचओ सुबोध की टीम भी सीसीटीवी फुटेज को चेक करना शुरू की। जहां-जहां वारदात हुई थी उन रूट को भी पुलिस की टीम ने चेक किया। फिर टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली गई और जब पूरी छानबीन की गई तो इसके बारे में कॉन्स्टेबल अखिलेश को एक स्पेसिफिक इनपुट मिला। उसी इनपुट के आधार पर पुलिस ने ट्रैप लगाकर इसे धर दबोचा।
यह शातिर बदमाश मदनगीर इलाके का रहने वाला है। इसके निशाने पर साउथ दिल्ली के कई पॉश इलाके जैसे चितरंजन पार्क, कालकाजी, साकेत, नेब सराय आदि थे। यह अकेले ही वारदात को अंजाम देता था और फिर पलक झपकते ही स्नैचिंग करके फरार हो जाता था। जब पुलिस टीम ने इसे दबोचा तो इसके पास से मोबाइल बरामद किया गया जो चितरंजन पार्क इलाके से इसने छीना था।
जिस स्कूटी से वारदात को अंजाम दे रहा था, वह नेब सराय थाना इलाके से चोरी की निकली। जब पुलिस टीम ने स्कूटी की डिक्की की तलाशी ली तो उसमें से स्नैच किया हुआ हेंड बैग, 90 हजार कैश, गोल्ड की ज्वैलरी बरामद की गई।
पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि जो बैग उसके पास है, वह उसने साकेत इलाके में पीवीआर रोड पर एक महिला से छीना था। उसके पहले वह कालकाजी इलाके में भी चार-पांच दिन पहले वारदात को अंजाम दे चुका है। हाल में ही वह 7 से 8 वारदात को अंजाम दे चुका है। पुलिस को इसने बताया कि वह महंगे कपड़े और ड्रग्स का शौकीन है। वारदात को अंजाम देने के बाद जो कैश मिलता था, वह 1 दिन में कई हजार खर्च कर लेता है। इसकी गिरफ्तारी से कालकाजी, साकेत, चितरंजन पार्क, नेब सराय आदि थाना इलाकों के मामले का खुलासा किया गया है। आगे और छानबीन की जा रही है।